JALORE RAMSEEN: तपती धूप व अग्निकुंड के बीच 11दिनी तपस्या संत महात्माओं के सानिध्य में हुई पूर्णाहुति

तपती धूप व अग्निकुंड के बीच 11दिनी तपस्या संत महात्माओं के सानिध्य में हुई पूर्णाहुति
11दिनी तपस्या संत महात्माओं के सानिध्य में हुई पूर्णावती
Ad

Highlights

  • महाराज हाल ही 55 दिनों जोधपुर से जगन्नाथ पुरी व जगन्नाथ पुरी से रामेश्वर की करीब 4 हजार किलोमीटर यात्रा पूरी कर चुके हैं।
  • 26अप्रेल शुक्रवार से 6मई तक 11दिवसीय पंचधूणी साधना

रामसीन | जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र के गांव मुडतरासिली मे रामसीन भीनमाल रोड पर आपेश्वर कुटिया में 11 दिवसीय पंचधूणी साधना का धार्मिक कार्यक्रम आयोजन को लेकर सोमवार को पूर्णावती के दिन उमडे श्रद्धालु। जिसमें भरत भाई तेजराजजी जैन ने बताया कि कूटिया पर 26अप्रेल शुक्रवार से 6मई तक 11दिवसीय पंचधूणी साधना पंचदशनाम जुना अखाड़ा के  दिगम्बर नागराजपुरी जोधपुर तपती धूप में 12बजे से दोपहर 2बजे तक तपस्या की। जिसमें महाराज नागराज पूरी इससे पहले भी कई कठिन तपस्या कर चुके हैं। 

महाराज हाल ही 55 दिनों जोधपुर से जगन्नाथ पुरी व जगन्नाथ पुरी से रामेश्वर की करीब 4 हजार किलोमीटर यात्रा पूरी कर चुके हैं।  दिगम्बर नागराज पूरी 35 दिनो में चारधाम यात्रा व साल 2021 में जोधपुर से द्वारिका पैदल यात्रा भी 16 दिन 2 घटे में पूरी कर चुके हैं।थुर मंत देवाभारतीजी महाराज व धनाणी मंत गोपाल भारती के सानिध्य में आयोजित हो रहा है। जिसमें भोजन प्रसादी के लाभार्थी महीपाल सिंह पुत्र  दशरथ सिंह सेरणा की तरफ से।

इस मौके पर राष्ट्रीय हिन्दू संत सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी ओमकार गिरी महाराज आबुरोड,थुर मंत देवाभारती महाराज,महादेव भारती, अन्य संत महात्माओं व भरतभाई जैन कोमता भीनमाल,मुडतरा सरपंच ओमकार दास,खेतान सिंह,मानसिह मालपुरा, दीलीप भाई प्रजापत, मोहन लाल राजपुरोहित, जेसाराम पुरोहित,दलाराम चौधरी, अर्जुन देवासी,देवासी,गोविंद देवासी,उमेश सेन, आसपास गांवों के भक्त मौजूद थे. 

Must Read: भारत सरकार ने तीन साल का एमओयू किया, राज्य सरकार ने एनयूएलएम कार्मिक हटाए

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :