Rajasthan: रविन्द्रसिंह भाटी को बोली महिला थूको मुंह से, आपकी उम्र एक हजार साल की हो

Ad

Highlights

महिला बोली मेरी इतनी ही इच्छा थी। जब भाटी ने कहा कि मेरी उमर आपको लगे तो बुजुर्ग महिला ने कहा मुंह से थूको और आपको मेरी उमर लगे, हजार साल उमर हो। फिर ऐसी बात मत कहना! भाटी महिला के पैर छूते हैं और आगे बढ़ते हैं। 

जयपुर । विधानसभा क्षेत्र शिव में रविन्द्रसिंह भाटी की जन सम्मान यात्रा जारी है। क्षेत्र में पहली बार है कि लोग इस तरह से विधायक को देख रहे हैं। अन्यथा यहां की परम्परा चुनाव जीतकर मुंह नहीं दिखाने की रही है।

शिव जन सम्मान पद यात्रा के दौरान विधायक रविन्द्रसिंह भाटी जब एक गांव में पहुंचे तो महिलाओं ने अपनी समस्याएं बताईं और कहा कि आपको हमारी उमर लग जाए। इन बुजुर्ग महिलाओं के भाटी ने जब पैर छुए तो इन्होंने कहा कि आप अब पैदल मत चलो।

हमें तकलीफ होती है। आप गाड़ी में चलो। गिरल गांव की एक महिला ने जब कहा कि उनके पति डोडों के बंधाणी थे और कंपनियों जब जमीन अधिग्रहित की तो बच्चों को नौकरी देने का वादा किया था। परन्तु कुछ नहीं मिला, जमीन चली गई।

पानी—बिजली फ्री करने का कहा, लेकिन वह भी नहीं मिली। बुजुर्ग महिला ने जब यह कहा कि बच्चों को आठ घंटे वाली नौकरी और तनख्वाह नियमानुसार दिलाओ। इस पर रविन्द्रसिंह भाटी ने कहा कि मैं अब अपने आप करवाउंगा।

महिला बोली मेरी इतनी ही इच्छा थी। जब भाटी ने कहा कि मेरी उमर आपको लगे तो बुजुर्ग महिला ने कहा मुंह से थूको और आपको मेरी उमर लगे, हजार साल उमर हो। फिर ऐसी बात मत कहना! भाटी महिला के पैर छूते हैं और आगे बढ़ते हैं। 

Must Read: नहीं रही बीकानेर सियासत की पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी, रविवार को अंतिम संस्कार

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :