Highlights
हादसे का शिकार हुए सभी लोग मेरठ के थाना इंचौली के धनपुर गांव के रहने वाले हैं। सभी लोग कार से खाटूश्यामजी के दर्शन करने खाटूधाम जा रहे थे। कार में 4 बच्चे भी सवार थे। जिनमें तीन की मौत हो गई।
नई दिल्ली | Delhi-Meerut Expressway Accident : देश में जिस गति से सुपर एक्सप्रेस-वेे बनते जा रहे हैं वाहनों की गति भी उतनी ही बढ़ती जा रही है।
जिसके चलते हर रोज किसी न किसी एक्सप्रेस-वे पर खूनी तांडव देखने को मिल रहा है।
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक्सप्रेस-वे 6 लोगों के खून से लाल हो गया।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway) भीषण सड़क हादसा हो गया।
यहां नोएडा के एक निजी स्कूल की बस से एक तेज रफ्तार कार टककरा गई। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।
हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि रॉन्ग साइड से आ रही बस से कार टकरा जाती है और कार के परखच्चे उड़ जाते हैं।
पुलिस के अनुसार, ये भीषण सड़क हादसा नेशनल हाईवे-9 पर क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में हुआ।
बस नोएडा के बाल भारती स्कूल की है और ड्राइवर दिल्ली से लौटते समय गाजीपुर में बस में सीएनजी भरवाई।
इसके बाद वह बस को रॉन्ग साइड पर चल रहा था। इसी दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार से आ रही एक कार बस से टक्करा गई।
इस हादसे में गनीमत ये रही कि स्कूल बस में बच्चे नहीं थे और वह खाली थी, नहीं तो और भी ज्यादा जान का नुकसान हो सकता था।
खाटूधाम आ रहा था परिवार
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग मेरठ के थाना इंचौली के धनपुर गांव के रहने वाले हैं।
सभी लोग कार से खाटूश्यामजी के दर्शन करने खाटूधाम जा रहे थे। कार में 4 बच्चे भी सवार थे। जिनमें तीन की मौत हो गई।
कार में दो भाईयों का था पूरा परिवार
पुलिस के अनुसार, बस की टक्कर से कार हादसे का शिकार हुआ परिवार दो भाईयों का है।
जिसमें एक भाई नरेंद्र यादव, उनकी पत्नी अनीता और दो बेटे हिमांशु व करकित की मौत हो गई। जबकि दूसरे भाई धर्मेंद्र की पत्नी बबिता और बेटी की भी मौत हुई है।
धर्मेंद और उनका बेटा आर्यन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। धर्मेंद्र खेती का काम करते है और मृतक नरेंद्र इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते थे।
#WATCH | Uttar Pradesh | Six dead and two critically injured in a collision between a school bus and a TUV in Ghaziabad NH 9. The bus driver, who was driving in the wrong direction, has been nabbed. Visuals from the spot. pic.twitter.com/wMnKPnP7bb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2023
कार में बुरी तरह से फंस गए लोग
ये टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से पिचक गई और उसमें सवार सभी लोग फंस गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बड़ी मुश्किल से घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है।