कबाड़ में हो गई तब्दील: चलती कार का टायर फटा, ट्रेलर से जा भिड़ी, अंदर फंसे 4 लोगों की दर्दनाक मौत

चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू इलाके में हुआ है। जब कार तेज रफ्तार में हाईवे पर दौड़ रही थी तो अचानक से उसका टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और दूसरी तरफ चली गई।

File Photo

चित्तौड़गढ़ | Car Accident Chittorgarh: राजस्थान में एक बड़ी सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। 

शनिवार को करीब 11 बजे कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें कार कबाड़ में तब्दील हो गई और उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार, ये भीषण हादसा चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू इलाके में हुआ है। जब कार तेज रफ्तार में हाईवे पर दौड़ रही थी तो अचानक से उसका टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और दूसरी तरफ चली गई।

इस दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर से जा भिड़ी। जिससे उसमें सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। 

ट्रेलर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और पूरी गाड़ी कबाड़ बन गई।
 
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को बेंगू के उप जिला अस्पताल में रखवाया गया है।

हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला।

तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने  अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। डीएसपी झाबरमल यादव, थानाधिकारी भगवान लाल मेघवाल समेत पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। 
पुलिस जुटी घरवालों का पता लगाने में

पुलिस के अनुसार, कार सवार लोग अहमदाबाद से यूपी जा रहे थे। अभी तक उनके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। 

मृतकों के पास से मिले पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड के आधार पर पुलिस जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।