गोरी नाचे रे, नागोरी नाचे: राजस्थान की ’सपना चौधरी’ हैं ये डांसर, बिग बॉस में सलमान खान को भी लगवा दिए थे ठुमके

राजस्थान की ’सपना चौधरी’ हैं ये डांसर, बिग बॉस में सलमान खान को भी लगवा दिए थे ठुमके
Ad

Highlights

जिस तरह से सपना चौधरी अपने ठुमकों से स्टेज पर आग लगा देती हैं उसी तरह से गोरी नागोरी भी बोल्ड अंदाज में स्टेज पर कूद-कूदकर डांस करती नजर आती हैं...

जयपुर |  सोशल मीडिया पर डांस मूव्स देखना किसे अच्छा नहीं लगता। कुछ लोगों का तो टाईम ही इसी में पास होता है। अगर देसी ठाठ को देसी डांस देखने को मिल जाए तो क्या बात है। 

ऐसे में जब देसी डांस की बात की जाती है तो सबसे पहले हरियाणा की सुपर-डुपर डांसर सपना चौधरी का ध्यान आता है। 

इसी तरह से अब राजस्थान की सपना चौधरी कहलाने वाली 
गोरी नागोरी भी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो चुकी हैं। 

बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रह चुकी राजस्थान की गोरी नागोरी अब तो डांस में सपना चौधरी को भी टक्कर देने लगी हैं। 

गोरी नागोरी को हरियाणा की शकीरा के नाम से भी जाना जाता है। अब इनके डांस मूव्स पर भी लोग मर मिटने लगे हैं। सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। 

जिस तरह से सपना चौधरी स्टेज पर डांस करते हुए सलमान खान के शो ’बिग बॉस’ तक जा पहुंची उसी तरह से राजस्थान की गोरी गोरी ने भी अपनी इसी कला का प्रदर्शन करते हुए बिग बॉस तक का सफर तय किया।

22 सितंबर 2018 को गोरी का यूट्यूब पर राजस्थानी गीत ’ले फोटू ले’ आया जो कि काफी हिट रहा। 

गोरी नागोरी ने अपने डांस वीडियो से सबको हैरान कर दिया। अपने डांस मूव्स से राजस्थानी डांसर गोरी नागोरी ने अपने फैंस को हिला दिया। 

जिस तरह से सपना चौधरी अपने ठुमकों से स्टेज पर आग लगा देती हैं उसी तरह से गोरी नागोरी भी बोल्ड अंदाज में स्टेज पर कूद-कूदकर डांस करती नजर आती हैं। 

इसके अलावा गोरी  नागोरी ने फेमस सॉन्ग ’राजस्थान में घाघरा’ पर अपने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए हैं।

राजस्थान और हरियाणा की शकीरा के नाम से फेमस हुई गोरी नागोरी का वास्तविक नाम तस्लीमा बानो है लेकिन उनका म्यूजिक एलबम गोरी नाचे रे नागोरी नाचे इतना हिट हुआ कि उनके फैंस में वे गोरी नागोरी के नाम से फेमस हो गई। 

साथी ही वे राजस्थान के नागौर जिले की निवासी होने के कारण भी गोरी नागोरी के नाम से फेमस हैं।  

गोरी नागोरी को बचपन से ही डांस में काफी रूचि थी। उन्होंने 9 साल की उम्र में डांस सीखना शुरू कर दिया था। वह अपने स्कूल में होने वाली डांस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करती थी।

Must Read: राजस्थान के सांसद की मोदी-शाह को खुली चुनौती, अभी आया हूं अकेला, नहीं मानी मांग तो भीड़ होगी साथ

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :