बेनीवाल को समझना मुश्किल : अब हनुमान ही लाएंगे संजीवनी भाजपा - कांग्रेस के बाद केजरीवाल को भी बेनीवाल की डिमांड

अब हनुमान ही लाएंगे संजीवनी भाजपा - कांग्रेस के बाद केजरीवाल को भी बेनीवाल की डिमांड
hanuman beniwal and aravind kejariwal
Ad

Highlights

  • भाजपा - कांग्रेस के बाद अब केजरीवाल को भी बेनीवाल की डिमांड 
  • किसके लिए संजीवनी लाएंगे हनुमान ?
  • नीवाल और भाजपा में कोई  गठबंधन देखा जा सकता है
  • केजरीवल पहुंचे बेनीवाल की पार्टी में 

राजस्थान में विधानसभा चुनाव बिल्कुल नजदीक है ऐसे में हर रोज नए सियासी समीकरण बदल रहे है. नेताओं की आपसी मुलाकातों के भी बड़े - बड़े मायने निकाले जा रहे है. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि इस बार राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल किस कटवट बैठने वाले है.

किसके लिए संजीवनी लाएंगे हनुमान 

राजस्थान की सियासत के भीतरखाने में चर्चा तेज है कि भाजपा - कांग्रेस सहित हर बड़े नेता ने हनुमान बेनीवाल को साधने की कोशिश शुरू कर दी है. राजस्थान की राजनीति में हनुमान बेनीवाल के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोई भी राजनितिक दल हनुमान बेनीवाल को नजरअंदाज करना नहीं चाहता.

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा - रालोपा गठबंधन ने बहुत सी सीटों के नतीजों को प्रभावित किया ऐसे में भाजपा को अब आने वाले विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल की जरुरत महसूस होने लगी है. 

लेकिन हनुमान को समझना मुश्किल है 

हनुमान इस बार किसके लिए संजीवनी लेकर आने वाले है यह तो खुद बेनीवाल ही जानते है. लेकिन सियासी पिच पर अब उनकी बेटिंग शुरू हो चुकी है. नेता प्रतिपक्ष बनने के तुरंत बाद दिल्ली पहुंचे राजेन्द्र राठौड़ ने ओम बिड़ला के साथ हनुमान बेनीवाल से भी मुलाक़ात की.

बेनीवाल, ओम बिड़ला और राजेन्द्र राठौड़ दोनों के पुराने मित्र माने जाते है. ऐसे में चर्चा तेज हुई कि अब फिर से बेनीवाल और भाजपा में कोई  गठबंधन देखा जा सकता है. लेकिन उसके एक दिन बाद ही बेनीवाल की जो तश्वीरे सामने आई उन तश्वीरो ने सियासी तापमान ज्यादा बढ़ा दिया. 

केजरीवाल - बेनीवाल क्या खिचड़ी पका रहे है 

मंगलवार को हनुमान बेनीवाल की बेटी दिया बेनीवाल के जन्मदिन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे. यह पहला मौका था जब केजरीवाल हनुमान बेनीवाल के किसी निजी कार्यक्रम में शामिल हुए.

राजस्थान चुनाव को देखते हुए केजरीवाल का बेनीवाल की पार्टी में पहुँचना बड़े सियासी कयासों को जन्म दे रहा है. अरविंद केजरीवाल भी राजस्थान में जोर - शोर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके है. इसलिए केजरीवाल के पास भी हनुमान बेनीवाल की डिमांड है. 

अशोक गहलोत के ट्रबल शूटर धर्मेन्द्र राठौड़ भी पहुंचे 

हनुमान बेनीवाल की बेटी दिया की इस जन्मदिन पार्टी में अशोक गहलोत के ट्रबल शूटर कहे जाने वाले धर्मेन्द्र राठौड़ भी जयपुर से दिल्ली पहुंचे. धर्मेन्द्र राठौड़ को इस पार्टी में बतौर अशोक गहलोत के प्रतिनिधि के तौर पर देखा जा रहा है.

लेकिन राजस्थान भाजपा के किसी नेता का नहीं पहुँचाना समझ से बाहर है कि हनुमान बेनीवाल के दिमाग में आखिर क्या खिचड़ी पक रही है. 

पायलट गुट के विधायक मुकेश भाखर भी रहे मौजूद 

बेनीवाल की इस पार्टी में सचियन पायलट गुट के विधायक मुकेश भाखर भी नजर आए. ऐसे में समझना मुश्किल है कि हनुमान बेनीवाल आखिर कौनसा नया समीकरण बना रहे है. गौतलब है कि समय - समय पर हनुमान बेनीवाल सचिन पायलट के समर्थन में बयानबाजी करते रहते है. 

Must Read: सचिन पायलट को याद आए राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री टीकाराम पालीवाल, सीएम अशोक गहलोत भूले

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :