Video Viral: ’महंगाई राहत कैंप’ में महिला का हुआ रजिस्ट्रेशन तो बुढ़ापे में छा गई जवानी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी खूब धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। जिसमें महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंची एक बुजुर्ग महिला का रजिस्ट्रेशन होने के बाद उसकी खुशी इस कदम फूट पड़ी कि उसने अपनी उम्र का तकाजा भी भूला दिया और वहीं पर जोरदार तरीके से डांस करने लगी।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले गहलोत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ’महंगाई राहत शिविर’ को लेकर लोगों में कितना उत्साह है इसका एक शानदार नमूना देखने को मिला है।
सीएम अशोक गहलोत ने बजट के दौरान की गई राहत घोषणाओं को जमीन पर उतारने के लिए पिछले दिनों ही ’महंगाई राहत शिविर’ का आगाज किया है।
ऐसे में राजस्थान के हर जिले में सरकार की राहत के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। जिसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा रही है।
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी खूब धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। जिसमें महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंची एक बुजुर्ग महिला का रजिस्ट्रेशन होने के बाद उसकी खुशी इस कदम फूट पड़ी कि उसने अपनी उम्र का तकाजा भी भूला दिया और वहीं पर जोरदार तरीके से डांस करने लगी।
राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के राहत कार्ड हाथ में लेकर झूमती बुजुर्ग महिला को देखकर वहां मौजूद लोग भी ठहाके लगाने लगे।
यहीं नहीं कैंप में काम कर रहे अधिकारियों ने भी तालियां बजाकर महिला का उत्साह बढ़ाया।
ये वायरल वीडियो जोधपुर में चल रहे राहत कैंप का बताया गया है। जहां ये 80 की महिला रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंची थी।
जब महिला का रजिस्ट्रेशन हो गया तो महिला अपनी खुशी रोक नहीं पाई और सबके सामने झूम उठी।
वैसे तो सोशल मीडिया पर कई तरह के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन इस बुजुर्ग महिला ने तो इतनी उम्र में भी अपने लटके-झटकों से सभी को हिला दिया है।
महिला का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार प्रदेश के कई शहरों का दौरा करते हुए वहां महंगाई राहत कैंप में पहुंच रहे हैं और लोगों का समर्थन प्राप्त कर रहे हैं।
सोशल मीडिया के जरिए भी सीएम गहलोत ने कहा है कि -
मैं हाथ जोड़ता हूँ
आपकी उस मेहनत को जिससे आप दिन-रात परिवार की जरुरतें पूरी करने के लिए पैसे जोड़ते हैं।
आपके उस विश्वास को जिसके साथ आप हनुमानगढ़ के महंगाई राहत कैंप में आए।
मैं तो बस आपके आशीर्वाद से इस कोशिश में लगा हूँ कि परिवार के सदस्य की तरह आपके कुछ काम आ सकूं।