शादी में कोहराम: करौली में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार, 2 की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

करौली में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार, 2 की मौत, डेढ़ दर्जन घायल
Karauli Accident
Ad

Highlights

हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए । इस हादसे की सूचना के बाद शादी का रंग फीका पड़ गया और लोग अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। बरात से भरी ट्रॉली पलटने के बाद शादी वाले घर मे मातम पसर गया है। 

करौली |  Karauli Accident: राजस्थान में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर दिन किसी न किसी जिले से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है।

प्रदेश में अभी शादी समारोह का दौर चल रहा है। ऐसे में करौली जिले में शादी समारोह में उस समय कोहराम मच गया जब बारातियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने की खबर सामने आई। 

इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए । 

इस हादसे की सूचना के बाद शादी का रंग फीका पड़ गया और लोग अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। बरात से भरी ट्रॉली पलटने के बाद शादी वाले घर मे मातम पसर गया है। 

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम करौली में ससेड़ी के नाहरदह गांव से विनोद और उसके भाई की बारात मंडरायल के टोंके पुरा जा रही थी।

सभी बाराती गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर रवाना हुए थे। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली ससेड़ी मोड़ के पास पहुंची तो घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई।

ऐसे में ट्रॉली में सवार सभी लोग उसके नीचे दब गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि, डेढ़ दर्जन के करीब बाराती घायल हो गए। जिन्हें ऑटो, टेंपो आदि की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। 

अस्पताल में भी हड़कंप

घायल बारातियों की इतनी भीड़ देखकर अस्पताल में भी हड़कंप मच गया।

दर्द से कहरा राहे घायलों को डॉक्टर्स ने तुरंत इलाज देने शुरू किया। चार गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है, जबकि बाकी का उपचार करौली जिला अस्पताल में जारी है।

इसके अलावा कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है।

हादसे की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए। 

हादसे की सूचना पर मौके पर सदर थाना पुलिस और एंबुलेंस पहुंची और घायलों की मदद की। 

करौली सदर थाना पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 12 साल के पुष्पेंद्र और 10 साल के अरविंद की मौत हो गई। 

पुलिस ने मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Must Read: आप से घबराई केंद्र सरकार, इसलिए कर रही सांसदों पर कार्रवाई

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :