लोडिंग टेंपो से टकराई गाड़ी: शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा सड़क हादसे में घायल, गनमैन भी चोटिल

शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा सड़क हादसे में घायल, गनमैन भी चोटिल
Accident
Ad

Highlights

शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। शुक्रवार को भीलवाड़ा शाहपुरा राजमार्ग पर बनेड़ा के निकट एक निजी रिसोर्ट के सामने उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। 

भीलवाड़ा | प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वीवीआईपी और वीआईपी भी सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। 

अब शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। 

शुक्रवार को भीलवाड़ा शाहपुरा राजमार्ग पर बनेड़ा के निकट एक निजी रिसोर्ट के सामने उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। 

जिला कलेक्टर बोहरा की गाड़ी एक लोडिंग टेंपो से टकरा गई। जिससे उनकी गाड़ी और लोडिंग टेंपो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। 

इस हादसे में कलेक्टर और उनके निजी गनमैन चोटिल हो गए हैं। गनीमत ये रही कि उन्हें ज्यादा चोटे नहीं आई।

चोटिल होने के बाद उन्हें भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। 

हादसे की सूचना मिलते ही बनेड़ा तहसीलदार व पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया गया। 

फ्री स्मार्टफोन वितरण योजना के निरीक्षण पर जा रहे थे कलेक्टर

जानकारी में सामने आया है कि शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा आज बनेड़ा कस्बे में राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही फ्री स्मार्टफोन वितरण योजना का निरीक्षण करने जा रहे थे।

इसी दौरान भीलवाड़ा शाहपुरा राजमार्ग पर एक लोडिंग टेंपो आ जाने से कलेक्टर साहब की गाड़ी से उसकी भिडंत हो गई।

बनेड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ के अनुसार, हादसे में जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा व उनके गनमैन के सिर में हल्की चोट आई है।

जिसके बाद उन्हें भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया। हालांकि, चोट ज्यादा नहीं है और घबराने जैसी कोई बात नहीं है। 

Must Read: अशोक गहलोत के करीबी नेताओं के नाम पर फंसा पेच, बगावत के डर से भाजपा में खलबली, अब 1 नवंबर तक आएगी लिस्ट

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :