Highlights
दौसा में नेशनल हाईवे-21 पर मित्रपुरा मेडिकल कॉलेज के पास हुआ। यहां एक कंटेनर ने सवारियों से भरे एक जुगाड़ को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मौके पर लोगों की चीख-पुकार मच गई। वहीं टक्कर के बाद कंटेनर चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया।
दौसा | Dausa Road Accident: राजस्थान में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए जिनमें 6 गंभीर घायलों को जयपुर रैफर किया हैं।
जानकारी के अनुसार ये हादसा दौसा में नेशनल हाईवे-21 पर मित्रपुरा मेडिकल कॉलेज के पास हुआ।
यहां एक कंटेनर ने सवारियों से भरे एक जुगाड़ को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद मौके पर लोगों की चीख-पुकार मच गई। वहीं टक्कर के बाद कंटेनर चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहीगरों और लोगों को संभाला और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायलों को दौसा जिला अस्पताल भिजवाया। जिनमें से 6 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया।
अस्पताल में अफरा-तफरी
दौसा जिला अस्पताल में एक साथ इतनी संख्या में घायलों के आने से अफरा-तफरी मच गई।
तुरंत अतिरिक्त चिकित्सकों और स्टाफ को रात में अस्पताल बुलवाया गया और घायलों का इलाज किया गया।
जामणा कार्यक्रम में आए थे सभी
पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सभी लोग महेश्वरा गांव में जामणा लेकर आए थे।
कार्यक्रम पूरा होने के बाद सभी अपने गांव झांपडावास वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार कंटेनर की जुगाड़ से टक्कर हो गई।
कंटेनर चालक मौके से फरार
इस भीषण टक्कर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हालांकि अंधेरा का फायदा उठाकर कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। अब पुलिस को उसकी तलाश है।