दिल खोलकर मेहरबान: चुनावों से पहले सीएम गहलोत ने पूरी कर दी सालों पुरानी मांग, अब इनकों मिली बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने होमगार्ड्स एवं होमगार्ड वॉलिंटियर्स की बरसों पुरानी मांग को पूरा कर दिया है। गहलोत ने गुरुवार को अनुबंध नवीनीकरण अवधि को 5 से बढ़ाकर 15 साल करने की घोषणा कर दी है।

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 से ठीक पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से बड़ी सौगात दे दी है। 

इस बार सीएम ने होमगार्ड्स एवं होमगार्ड वॉलिंटियर्स की बरसों पुरानी मांग को पूरा कर दिया है। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को अनुबंध नवीनीकरण अवधि को 5 से बढ़ाकर 15 साल करने की घोषणा कर दी है।

ऐसे में अब प्रदेश के होमगार्ड्स और होमगार्ड वॉलिंटियर्स 5 साल की जगह 15 साल बाद को कॉन्ट्रेक्ट रिन्यूवल कराएंगे।

गौरतलब है चुनावी साल होने के चलते सीएम गहलोत प्रदेश की जनता पर दिल खोलकर मेहरबानी कर रहे हैं। 

इससे पहले भी सीएम गहलोत विभिन्न क्षेत्रों और वर्गों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं।

होमगार्ड्स और होमगार्ड वॉलिंटियर्स की तारीफ

विद्याधर नगर में गृह रक्षा निदेशालय के नए प्रशासनिक भवन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने होमगार्ड्स और होमगार्ड वॉलिंटियर्स की जमकर तारीफ की है। 

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में होमगार्ड्स ने डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम किया, जो सराहनीय है।

प्रदेश सरकार शुरू से ही होमगार्ड को एक मजबूत संगठन बनाने के लिए प्रयासरत है और इसके लिए कई अहम निर्णय लिए गए हैं। 

होमगार्ड से संबंधित अन्य मांगों का परीक्षण करवा कर इस संबंध में हर संभव कार्यवाही की जाएगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि होमगार्ड्स के मानदेय में 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ही 58 साल बाद स्वयंसेवकों को लघु व्यवसाय के लिए कल्याण कोष से 2 लाख रुपए तक की सहायता दी जा रही है।