Highlights
जनता के निर्णय को कौन चेलैंज करेगा। जब पूछा कि पायलट की भूमिका तो मीणा बोले व्यक्ति विशेष की वजह से जीत हार नहीं होती। सामूहिक निर्णय होता है। उन्होंने कहा पायलट साहब की बात करते हो 2014 में एमपी कितने आए। 2019 में कितने आए कौन प्रदेशाध्यक्ष था।
सिरोही | अशोक गहलोत सरकार में एक मंत्री है नाम है परसादी लाल मीणा। प्रदेश में लोगों की सेहत संभालने के साथ—साथ शराब बेचने वाला महकमा इनके जिम्मे है। बयान ऐसे दे रहे हैं जैसे इस सरकार का भगवान ही मालिक है। माफियाओं को संरक्षण की बात कह रहे हैं, लेकिन कर कौन रहा है यह पता नहीं।
दावा कर रहे हैं कि यदि प्रदेश में गहलोत सरकार रिपीट हो जाए तो माफिया खत्म होगा। परसादी लाल मीणा का यह भी कहना है कि सचिन पायलट कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे इस वजह से 2014 व 2019 में राजस्थान में कांग्रेस का एक भी सांसद नहीं जीता।
जब मीणा से पूछा गया कि अपराधी इतने बेकाबू कैसे हो गए सर जगह—जगह हर दूसरे शहर में गोलियां चल रही है कभी उदयपुर में कभी अलवर में? तो मीणा का कहना है अपराधियों को कहीं न कहीं से प्रोटेक्शन होता है...।
जब पूछा गया किसका... तो मीणा का कहना है किसी का भी हो किसी प्रोटेक्शन होता है इत्ती बड़ी गैंग इतने माफिया इतने बड़े लोग बिना प्रोटेक्शन के नहीं हो सकते मैं नहीं कहता किसका है प्रोटेक्शन और बिना प्रोटेक्शन इतने बड़े माफिया इतने बड़े गिरोह पैदा नहीं होते।
इतने बड़े अपराध अभी जोधपुर में गोली चला दी कई घटनाएं कहीं भी हो जाती है जयपुर में हो जाए कहीं सिरोही में हो जाए यह गैंगवार जो होता है यह निश्चित रूप से आधुनिक तरीके से गैंगवार पनपा है। जब भी राज कन्टीन्यू आए कांग्रेस का तो यह गैंगवार सब समाप्त हो जाए।
मीणा ने कहा कि अपराधी कभी हम से तंग होकर उधर जाकर शरण ले लेंगे, उधर से तंग होकर इधर जाकर शरण ले लेंगे। जब गवर्नमेंट रिपीट होगी दुबारा तो यह समस्या नहीं दिखेगी। उन्होंने दावा किया कि माफियाओं को पता है कि सरकार दूसरी आएगी या सरकार रिपीट नहीं होगी तो वे बेखौफ हो जाते हैं। कांग्रेस सरकार अपराधी
पेपर लीक पर परसादी लाल मीणा ने कहा कि पेपर पहले भी लीक हुए थे। उनके समय पर उन्होंने कार्यवाही नहीं की। किसने पेपर माफिया पैदा किया। एक भी अपराधी पकड़ा नहीं गया। पांच साल में पकड़ा हो तो बदा दो। मीणा ने कहा कि गहलोत सरकार में ही पेपर लीक माफिया पकड़े गए हैं।
गहलोत की तारीफ करते रहे, पायलट का पूछा तो बोले व्यक्ति विशेष से फर्क नहीं पड़ता
मीणा सम्बोधन में अशोक गहलोत की तारीफ तो कर गए, लेकिन सचिन पायलट का सवाल पूछा तो वह बोले तो व्यक्ति विशेष से फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि गहलोत साहब की अध्यक्षता में 156 सीट आई थी।
जनता के निर्णय को कौन चेलैंज करेगा। जब पूछा कि पायलट की भूमिका तो मीणा बोले व्यक्ति विशेष की वजह से जीत हार नहीं होती। सामूहिक निर्णय होता है। उन्होंने कहा पायलट साहब की बात करते हो 2014 में एमपी कितने आए। 2019 में कितने आए कौन प्रदेशाध्यक्ष था।
जब पत्रकारों ने 21 विधायकों की बात कही तो बोले आप उसकी बात क्यों करते हो? यह जनता का निर्णय है। जनता बदलती रहती है अपना निर्णय।
संयम लोढ़ा द्वारा उठाया गया बजरी का मुद्दा और पेपर आउट की घटना पर परसादीलाल मीणा ने कहा कि सरकार ने बड़ी कार्यवाही की है। पहली बार बुलडोजर चलाया और फरार पर इनाम रखा गया है। गुजरात में पांच साल में 17 पेपर आउट हुए हैं। वहां तो कार्यवाही ही नहीं हुई।
हम चाहते हैं कि पेपर आउट करने वाले बड़े आरोपी है। हमने सबको पकड़ा है। सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया है। अशोक गहलोत की सरकार ने तुरंत कार्यवाही की है।
बजरी वाले मुद्दे पर बोले बीजेपी और कांग्रेस एक ही ठेकेदार के अंडर कार्यवाही कर रही है इस सवाल पर मीणा बोले हमने लीज की है और दो नम्बर में बजरी नहीं चल रही। यह निश्चित तौर पर सरकार कार्यवाही कर रही है। माफियाओं को सरकार पांच साल में धीरे—धीरे समाप्त करेगी।