राजस्थान को मिले 3 नए जिले: सीएम अशोक गहलोत के ऐलान के बाद इन जिलों के हुए टुकड़ें, कहीं ये मास्टर स्ट्रोक तो नहीं

अशोक गहलोत की घोषणा के अनुसार, अब डीडवाना-कुचामन जिले को दो भागों में बांट दिया गया है। ऐसे में डीडवाना से कुचामन अलग हो गया है। डीडवाना-कुचामन पहले नागौर जिले का हिस्सा थे। 

Rajasthan

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए 3 नए जिलों का ऐलान कर दिया है। 

सीएम गहलोत के नए जिलों के ऐलान के बाद अब राजस्थान में जिलों की संख्या भी 50 से बढ़कर 53 पहुंच जाएगी। 

ये बनाए गए नए 3 जिले

- मालपुरा, 
- कुचामन,
- सुजानगढ़।

इन जिलों के हुए टुकड़ें 

डीडवाना-कुचामन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के अनुसार, अब डीडवाना-कुचामन जिले को दो भागों में बांट दिया गया है। ऐसे में डीडवाना से कुचामन अलग हो गया है।

बता दें कि डीडवाना-कुचामन पहले नागौर जिले का हिस्सा थे। सीएम गहलोत ने 7 अगस्त को राजस्थान में 17 नए जिले और 3 संभागों का ऐलान करते हुए नागौर से डीडवाना-कुचामन को अलग कर नया जिला घोषित किया था। 

लेकिन क्षेत्रवासियों की मांग कुचामन को भी अलग जिले का दर्जा  देने की उठ रही थी। जिसके बाद डीडवाना-कुचामन को अलग करने का ऐलान कर दिया।

चूरू से अलग हुआ सुजानगढ़

सीएम गहलोत ने नए जिले के ऐलान के साथ ही चूरू जिले से सुजानगढ़ को अलग कर नया जिला घोषित किया गया है। 

टोंक से निकला मालपुरा

इसी के साथ नवाबों के शहर टोंक से अब मालपुरा को अलग कर नया जिला घोषित किया गया है। 

और जिलों की हो सकती है घोषणा

भले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले राजस्थान के 33 जिलों को बढ़ाते हुए 50 तक पहुंचा दिया हो, लेकिन लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए 3 जिलों की और घोषणा की है।

इसके बावजूद अभी भी प्रदेश में कई जगह से और जिले बनाए जाने की मांग की लगातार उठ रही है। 

जिसके चलते संभावनाएं लगातार बनी हुई है कि सीएम अशोक गहलोत कुछ और नए जिले बनाने को लेकर घोषणा कर सकते हैं।

तीन नए जिलों की सौगात मिलते ही इन क्षेत्रों के निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। 

वहीं राजनीतिक परिदृश्य से देखा जाए तो लोग सीएम गहलोत के इस ऐलान को चुनाव से पहले खेला गया ट्रंप कार्ड मान रहे हैं।