Highlights
- चूरू जिले के सुजानगढ में बीते दिन यानि बुधवार की शाम एक ज्वैलर को लूटने आए तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दहशत फैला दी।
- ये हमलावर ज्वैलर को लूटने आए थे। ज्वैलर शॉप के बाहर से शॉप मालिक को टायरेग करते हुए फायरिंग की गई।
- इस दरौरान दुकान के मालिक और ग्राहकों ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई।
चूरू | राजस्थान पुलिस की बहादुरी की मिसाल एक बार फिर से देखने को मिली है।
जिसमें पुलिस के एक बहादुर जवान रमेश मीणा ने तीन हमलावरों से मुकाबला करते हुए बाजू में गोली लगने के बावजूद एक को धर दबोचा और उसे घसीटते हुए थाने ले आया।
राज्य के चूरू जिले के सुजानगढ में बीते दिन यानि बुधवार की शाम एक ज्वैलर को लूटने आए तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दहशत फैला दी।
ये हमलावर ज्वैलर को लूटने आए थे। ज्वैलर शॉप के बाहर से शॉप मालिक को टायरेग करते हुए फायरिंग की गई।
इस दरौरान दुकान के मालिक और ग्राहकों ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई।
ज्वैलरी शॉप के सुरक्षागार्ड ने भी लुटेरों से मुकाबला किया। इसी दौरान ज्वैलरी शॉप के पास ही पुलिस कांस्टेबल रमेश मीणा भी मौजूद थे।
भरे बाजार फायरिंग की घटना होते देख कांस्टेबल रमेश मीणा ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों से मुकाबला किया।
इस दौरान दो बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए वहां से फरार होने में कामयाब हो गए, लेकिन एक बदमाश को रमेश मीणा ने धर दबोचा।
फायरिंग की घटना में बाजू में गोली लगने के बावजूद भी कांस्टेबल रमेश मीणा पीछे नहीं हटे और हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया।
सुजानगढ़ मे कॉन्स्टेबल रमेश चंद्र मीणा बेल्ट नंबर 1012 जिसके कंधे में गोली लगी और गोली लगने के बावजूद भी बदमाश को पकड़ा पुलिस की हिम्मत से जनता में आयी हिम्मत।कांस्टेबल रमेश की पहल से @ashokgehlot51 @PoliceRajasthan @HansrajGurjarR @jpk_11 pic.twitter.com/s553lusT98
— Chhotu Ram Poswal (@ChotuRamGurjar4) April 26, 2023
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सुजानगढ में जेडीजे ज्वैलर शॉप के मालिक पवन सोनी के पास कुछ दिनों पहले वाट्सअप कॉल पर कॉल आया था। जिसमें कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का रोहित गोदारा बताते हुए 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी।
साथ ही रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी। जिसके चलते तीन बदमाश ने उनकी ज्वैलरी शॉप पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे है।
चुरू जिले के सुजानगढ़ में 2 करोड़ की रंगदारी मांगने के लिए गैंगस्टर के गुर्गों ने चलाई दिनदहाड़े गोलियां #firing #gangsters #ransom #CCTV #CHURU #sujangarh pic.twitter.com/19vvScHCpE
— vishnu sharma (@vishnusharma50) April 27, 2023
कांस्टेबल रमेश मीणा की बहादुरी को सभी लोग सलाम कर रहे हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी रमेश मीणा की हिम्मत की दाद देते हुए ट्वीट किया है।
सुजानगढ़ पुलिस के कांस्टेबल श्री रमेश मीणा की बहादुरी और साहस को सलाम है। श्री रमेश ने कंधे में गोली लगने के बावजूद ज्वैलरी शॉप पर फायरिंग करने वाले अपराधी को धर दबोचा और अपने ज़ख्मी हाथ से उसे घसीट ले गए।
राजस्थान पुलिस के पराक्रम पर अभिमान है।
सुजानगढ़ पुलिस के कांस्टेबल श्री रमेश मीणा की बहादुरी और साहस को सलाम है। श्री रमेश ने कंधे में गोली लगने के बावजूद ज्वैलरी शॉप पर फायरिंग करने वाले अपराधी को धर दबोचा और अपने ज़ख्मी हाथ से उसे घसीट ले गए।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) April 27, 2023
राजस्थान पुलिस के पराक्रम पर अभिमान है।@PoliceRajasthan pic.twitter.com/NweZtifLYT
गेलेन्ट्री प्रमोशन का ऐलान
वहीं दूसरी ओर, पुलिस कांस्टेबल रमेश मीणा की बहादुरी की सराहना करते हुए डीजीपी उमेश मिश्रा और एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने कॉल करके उन्हें बधाई दी है।
डीजीपी उमेश मिश्रा ने पुलिस कांस्टेबल रमेश मीणा को गेलेन्ट्री प्रमोशन देने का ऐलान किया है।