बदमाशों का दुस्साहस: रिटायर्ड सैनिक को गोली मारी, गंभीर हालत में झुंझुनू रेफर

रिटायर्ड सैनिक को गोली मारी, गंभीर हालत में झुंझुनू रेफर
Police
Ad

Highlights

झुंझुनू जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें बदमाशों ने एक पूर्व सैनिक को गोली मार दी है। 

सिंघाना | झुंझुनू जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें बदमाशों ने एक पूर्व सैनिक को गोली मार दी है। 

जानकारी के अनुसार, जिले में सिंघाना थाना क्षेत्र के मुरादपुर में रविवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक पूर्व सैनिक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। 

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों बदमाशों की तलाश में मार्ग में नाकाबंदी करवाई।

बताया जा रहा है कि बदमाश वारदात करके हरियाणा की तरफ फरार हो गए। 

बदमाशों की गोली का शिकार हुए पूर्व सैनिक का नाम अमीलाल बताया गया है। जिसकी उम्र 60 साल है।

वह अपने परिवार समेत सिंघाना के प्रभात कॉलोनी में रहते हैं। अमीलाल भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं और उनका बेटा भी भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर कार्यरत है।

घायल पूर्व सैनिक अमीलाल के भाई के अनुसार, रविवार को गांव में मुख्य सड़क के पास बने मंदिर में करीब 11.30 बजे पशुओं के लिए पानी टंकी में भर रहे थे। 

इस दौरान एक बाइक पर मुरादपुर निवासी दो बदमाश आए और उन्होंने उनके भाई पर गोली चला दी। जिससे वे घायल हो गए। 

गोली चलने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। 

ग्रामीणों ने घायल को सिंघाना के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनू रेफर कर दिया गया। 

पुलिस ने क्या कहा ?

इस वारदात को लेकर शुरूआती जांच में रंजिश होना सामने आया है। एएसआई विद्याधर कहा कि कुछ समय पूर्व अमीलाल और दूसरे पक्ष के बीच कहासुनी हो गई थी। 

उसी रंजिश के चलते अमीलाल पर गोली चलाई गई है। 

Must Read: खरगे की बैठक से क्या निकलने वाला है, क्या पायलट पर कोई बड़ा फैसला होने वाला है

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :