गरमाई सियासत: अमीन कागजी के एफिडेविट में बड़ा खुलासा, पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी पत्नी ले आए घर

किशनपोल से विधायक और कांग्रेस के प्रत्याशी अमीन कागजी को लेकर खुलासा हुआ है कि उन्होंने 50 साल की उम्र में दूसरा निकाह किया है। इसमें भी चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की है। 

Amin Kagzi

जयपुर |  राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Election 2023) के लिए भरे गए नामांकन के दौरान नेताओं को लेकर बड़े-बड़े खुलासे सामने आए हैं। 

पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) के एफिडेविट में उनके तलाक होने का खुलासा हुआ था तो अब एक और कांग्रेसी नेता एवं जयपुर के किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से विधायक को लेकर बड़ा खुलासा है।

किशनपोल से विधायक और कांग्रेस के प्रत्याशी अमीन कागजी (Amin Kagzi) को लेकर खुलासा हुआ है कि उन्होंने 50 साल की उम्र में दूसरा निकाह किया है।

इसमें भी चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की है। 

इस बात का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने अपने चुनावी एफिडेविट में इसका जिक्र किया। 

इसी के साथ एक और नई बात ये भी सामने आई है कि विधायक अमीन कागजी की संपत्ति पिछले 5 साल में बढ़ने की बजाय घट गई है। 

आपको बता दें कि अमीन कागजी ने नामांकन के आखिरी दिन 6 नवंबर यानि कल ही पर्चा भरा है। 

जिसमें उनके बिना तलाक के दो पत्नि होने की जानकारी सामने आई है।

एफिडेविट के मुताबिक, अमीन कागजी की पहली पत्नी का नाम रेशमा है जिससे उनके चार पुत्र-पुत्रियां हैं।

जबकि उनकी दूसरी पत्नी का नाम मोनिका शर्मा कागजी बताया गया है।

गौरतलब है कि अमीन कागजी ने साल 2018 में कांग्रेस के टिकट पर जयपुर के किशनपोल विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी को मात दी थी और विधायक चुने गए थे। 

कौन हैं कागजी की दूसरी पत्नी ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधायक अमीन कागजी की दूसरी पत्नी मोनिका शर्मा उनकी निजी सचिव के रूप काम करती थीं।

इसी दौरान दोनों ने निकाह कर लिया और खबरों की माने तो मोनिका से उनको एक बेटी भी है।

आपको बता दें कि किशनपोल विधानसभा सीट से भाजपा ने मनोहर चंद्र बटवाड़ा को अमीन कागजी के सामने उतारा है।