Highlights
सीमा सिसोदिया की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई है। जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनीष सिसोदिया की पत्नी लंबे समय से मल्टीपल स्केलेरोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं।
नई दिल्ली | Seema Sisodia Health Deteriorated: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब घोटाला मामले में जहां तिहाड़ जेल में बंद हैं, वहीं उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया अस्पताल पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार, सीमा सिसोदिया की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई है। जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मनीष सिसोदिया की पत्नी लंबे समय से मल्टीपल स्केलेरोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं।
ये बेहद घातक बीमारी है जिसमें दिमाग का शरीर से कंट्रोल घटता चला जाता है।
डॉक्टर्स की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है।
सिसोदिया ने कहा था मेरी पत्नी की चिंता करना
गौरतलब है कि शराब घोटाला मामले में 26 फरवरी 2023 को केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से पहले उन्होंने कहा था- मुझे झूठे मामलों में जेल जाने से डर नहीं है, लेकिन घर पर मेरी पत्नी अकेली है और लंबे समय से बीमार चल रही है। ऐसे में आप सभी लोग उनकी चिंता करना।
मिलने पहुंचे थे सीएम केजरीवाल और भगवंत मान
मनीष सिसोदिया गिरफ्तार होने के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान सीमा सिसोदिया से उनके घर पर मिलने पहुंचे थे और उनका साथ देने का भरोसा भरी दिया था।