राज नहीं रिवाज बदलेगा: अशोक गहलोत का पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज, जनता माई-बाप, कितने भी रोड शो कर लो, अबकी बार कांग्रेस होगी रिपीट

अशोक गहलोत का पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज, जनता माई-बाप, कितने भी रोड शो कर लो, अबकी बार कांग्रेस होगी रिपीट
Ad

Highlights

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 6 बार राजस्थान आ चुके है, लेकिन इस बार राज नहीं रिवाज बदलेगा। 

जयपुर | Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के सियासी रण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर शब्दों के बाण छोड़े हैं। 

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 6 बार राजस्थान आ चुके है, लेकिन इस बार राज नहीं रिवाज बदलेगा। 

राजस्थान में अबकी बार कांग्रेस सरकार फिर से रिपीट होगी।

पीसीसी में पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद सीएम गहलोत ने पीएम मोदी के राजस्थान में हो रहे दौरों को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि जनता माई-बाप है चाहे कितना भी पैसा लगा दो, कितने भी रोड शो कर लो, राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को रिपीट करने का मन बना लिया है। 

भाजपा के लोगों में दर्द, कांग्रेस की सरकार गिरा नहीं पाए

इसी के साथ मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह सहित भाजपा के लोगों के दिल में दर्द हो रहा है कि वे भी कांग्रेस की सरकार गिरा नहीं पाए।

नेहरू म्यूजियम का नाम बदलने पर कहा- ये फासिस्ट वादी सोच

इसी के साथ सीएम गहलोत ने कहा कि जिन लोगों ने आजादी के लिए काम किया, जेल गए, प्रधानमंत्री जी उन सब को मिटाने का काम कर रहे। 

उन्होंने दिल्ली में नेहरू के नाम से बने म्यूजियम का नाम बदलने को लेकर कहा कि किसी भी पार्टी का पीएम हो ऐसी उम्मीद नहीं करता। 

पीएम मोदी आरएसएस, भाजपा के दबाव में हो या खुद की सोच से यह कर रहे हैं, गलत है। मोदी जी देश के प्रधानमंत्री है किसी एक पार्टी या व्यक्ति विशेष के नहीं। 

पीएम देश के इतिहास में भागीदारी निभाए, वार्ना इतिहासकार काले अक्षरों में यह लिखेंगे। गहलोत ने भाजपा और पीएम के कार्यों को फासिस्ट वादी सोच करार दिया।

Must Read: सनातन का अपमान करने वालों को सत्ता का कोई हक़ नही; दिया कुमारी

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :