दिल्ली पुलिस की कार्रवाई: पहलवानों ने ज्वॉइन की ड्यूटी, पुलिस टीम पहुंची बृजभूषण शरण सिंह के घर और...

सोमवार सुबह पहलवानों के वापस रेलवे में काम पर पहुंचने और आंदोलन खत्म करने की खबरें सामने आई। इसके बाद सोमवार रात को दिल्ली पुलिस गोंडा में बृजभूषण के घर पहुंची है और यहां 12 लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए। पुलिस ने सिंह के ड्राइवर, माली और नौकर से भी बयान लिए। 

Brij Bhushan Sharan Singh

नई दिल्ली | देश के पहलवानों के आंदोलन खत्म कर वापस काम पर लौटने और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का केस वापस लेने जैसी खबरों के बीच पुलिस टीम गोंडा में बृजभूषण सिंह के घर पहुंची।

पुलिस टीम ने यहां घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की कार्रवाई को अंजाम दिया। 

दरअसल, पहलवानों ने कुछ महीनों से कुश्ती संघ अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण  का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल रखा है। 

महिला पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। 

इसी बीच सोमवार सुबह पहलवानों के वापस रेलवे में काम पर पहुंचने और आंदोलन खत्म करने की खबरें सामने आई।

इसके बाद सोमवार रात को दिल्ली पुलिस गोंडा में बृजभूषण के घर पहुंची है और यहां 12 लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए।

पुलिस ने सिंह के ड्राइवर, माली और नौकर से भी बयान लिए। 

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की टीम बृजभूषण शरण सिंह के गोंडा के विश्नोहरपुर स्थित घर पर पहुंची।

पुलिस टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक कर्मचारियों से सवाल-जवाब किए और सिंह के व्यवहार और कामकाज के बारे में जानकारी ली। 

इसके बाद पुलिस टीम देर रात वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

आपको बता दें कि इस मामले को लेकर एसआईटी अब तक कुल 137 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। 

तो क्या खत्म हो गया आंदोलन ? 

साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया भारतीय रेलवे में ओसीडी (खेल) के पद पर नियुक्त हैं। ऐसे में पहलवान वापस नौकरी पर लौट गए हैं। 

जिसके बाद ये माना जा रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को मांग को लेकर किया जा रहा पहलवानों का आंदोलन भी खत्म हो गया है, लेकिन पहलवानों ने इससे साफ कर दिया है। 

पहलवानों का कहना है कि, हम काम पर जरूर लौटे हैं लेकिन हमने आंदोलन खत्म नहीं किया है। जब तक मांगें पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा।