पब्लिक बोली पहनेंगे: मंदिरों में नहीं चलेगी मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटी-फटी जीन्स, सामने आई चौंकाने वाली बातें

आज के फैशनल दौर में लोगों खासतौर से युवाओं के आकर्षण का केन्द्र बने मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटी-फटी जीन्स, फ्रॉक जैसी ड्रेस पहनकर आने को लेकर कुछ मंदिरों ने एंट्री नहीं देने का निर्णय लिया है। 

जयपुर | राजस्थान में इन दिनों विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मियों के बीच मंदिरों में ड्रेस कोड का मुद्दा भी गरमाया हुआ है। 

आज के फैशनल दौर में लोगों खासतौर से युवाओं के आकर्षण का केन्द्र बने मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटी-फटी जीन्स, फ्रॉक जैसी ड्रेस पहनकर आने को लेकर कुछ मंदिरों ने एंट्री नहीं देने का निर्णय लिया है। 

जिनमें जयपुर का झारखण्ड महादेव भी शामिल है। यहां मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं से ऐसे कपड़े नहीं पहन कर आने का आग्रह कर रहे हैं। 

इसी को लेकर जब थिंक 360 की टीम जयपुर के कई मंदिरो में जांच पड़ताल करने पहुंच तो मंदिरों के महंतो, पुजारियों और लोगों से बातचीत में तरह-तरह की बातें निकलकर सामने आई। आप भी देख लीजिए लोगों ने क्या-क्या प्रतिक्रियाएं दी।