Highlights
टीना डाबी मातृत्व अवकाश पर आ गई हैं। 2015 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी अगस्त में अपने घर में नए मेहमान का स्वागत करने जा रही हैं। ये उनका पहला बच्चा होगा।
जयपुर | IAS और जैसलमेर की कलेक्टर रह चुकी टीना डाबी (Tina Dabi) जल्द ही खुशखबरी देने वाली हैं। जी हां, वे मां बनने वाली हैं।
ऐसे में उन्होंने गहलोत सरकार को पत्र लिखकर राजधानी जयपुर में नॉन फील्ड पोस्टिंग देने का आग्रह किया था।
जिसे सरकार ने स्वीकार करते हुए उनकी जगह आशीष गुप्ता को नया कलेक्टर लगाया है।
गहलोत सरकार के ओर से पिछले दिनों ही 39 IAS के तबादले किए थे।
इन सबके बीच अब टीना डाबी मातृत्व अवकाश पर आ गई हैं।
2015 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी अगस्त में अपने घर में नए मेहमान का स्वागत करने जा रही हैं। ये उनका पहला बच्चा होगा।
इस खुशी के लिए कलेक्टर महोदया ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। उन्होंने पहले ही अपना घरेलू सामान भी पैक कर जयपुर शिफ्ट कर दिया है।
कहा - जैसेलमेर में काम करना, सीखना का एक शानदार अनुभव रहा
टीना डाबी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि जैसेलमेर में काम करना, सीखना का एक शानदार अनुभव रहा है।
वह ज्ञान का खजाना लेकर जा रही हैं और वह हमेशा उसे संजोकर रखेंगी। वह इस मौके के लिए हमेशा अभारी रहेंगी।
बता दें कि आईएएस टीना डाबी ने राजस्थान कैडर के ही आईएएस प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की है।
उनकी पहली शादी अतहर आमिर खान से हुई थी, लेकिन दोनों ने कुछ समय बाद ही रजामंदी से तलाक ले लिया था।
टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी जयपुर में बड़े धूमधाम से हुई थी। शादी की सभी रस्में परंपरिक ढंग से निभाई गई थी।
शादी में कपल के परिवार, शितेदारों के अलावा कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुई थी।