किसानों ने बढ़ाई पहलवानों की ताकत: धरना प्रदर्शन में शामिल होते ही पुलिस से दंगल, बैरिकेड्स तोड़े, मोदी विरोधी नारेबाजी
Wrestlers Protest: Wrestlers Protest: किसानों ने पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल होते ही अपने आक्रामक तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। जिसके चलते उनकी पुलिस से जंग शुरू हो गई है। किसानों ने सड़क पर लगे बैरिकेड्स तोड़ डाले हैं। किसान ये भी नारा लगा रहे है कि, पीएम मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी।
नई दिल्ली | Wrestlers Protest: देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे किसानों के धरना-प्रदर्शन को अब और बल मिल गया है।
पिछले 16 दिन से जारी पहलवानों के धरने में किसानों ने जान फूंक दी है।
किसानों ने प्रदर्शन में शामिल होते ही अपने आक्रामक तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं।
जिसके चलते उनकी पुलिस से जंग शुरू हो गई है। किसानों ने सड़क पर लगे बैरिकेड्स तोड़ डाले हैं।
किसान केन्द्र सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। इस दौरान किसान ये भी नारा लगा रहे है कि, पीएम मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी।
ऐसे में लगता है कि, किसानों का साथ मिलने से पहलवानों के आंदोलन में जान आ गई है और किसानों को देखकर लगता है कि, किसान अब पीछे हटने वाले भी नहीं है।
जिस तरह से किसानों ने पिछले साल मोदी सरकार के खिलाफ तीन कृषि कानूनों को लेकर गदर मचाया था। ऐसे में ये एक बार फिर से कहीं फिर से उसी रास्त पर तो नहीं चल दिए है।
बता दें कि देश के पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर डब्ल्यूएफआई प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
किसानों की खाप पंचायतों ने दावा किया है कि अगर पहलवानों की मांगें नहीं मानी गई तो दिल्ली में पानी, दूध व राशन की आपूर्ति भी बाधित कर दी जाएगी।
उनका कहना है कि यदि सरकार आरोपी भाजपा सांसद सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी तो जिस तरह किसान आंदोलन के समय दिल्ली को जाम कर दिया था, उसी तरह खापें फिर से दिल्ली जाम करने से पीछे नहीं हटेंगी।