सीवरेज गटर में छिपाए नोट: डाकू हसीना की चतुराई से सब दंग, पुलिस ने बिछाया ’फ्रूटी’ जाल, पीने के लिए हटाया नकाब और...

डाकू हसीना की चतुराई से सब दंग, पुलिस ने बिछाया ’फ्रूटी’ जाल, पीने के लिए हटाया नकाब और...
Ad

Highlights

लुधियाना लूट की मास्टरमाइंड मनदीप कौर थी और उसने मन्नत मांगी थी कि लूट कामयाब रही तो उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों में माथा टेकेगी। ऐसे में लूट की कामयाबी पर वह पति जसविंदर के साथ उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब के दर्शन करने के लिए गई और हवां से उसके नेपाल फरार होने का प्लान था।

लुधियाना | कोई ’डाकू हसीना’ इतनी चतुर हो सकती है ये किसी ने भी नहीं सोचा था। 

लूट के 8 करोड़ रुपयों को सीवरेज गटर में छिपाने का कारनामा देख तो हर कोई हैरान था। 

पंजाब के लुधियाना में साढ़े 8 करोड़ की लूट को अंजाम देने वाली मास्टरमाइंड मनदीप कौर मोना उर्फ डाकू हसीना अपने लालच पर कंट्रोल नहीं कर पाई और पुलिस के चुंगल में फंस ही गई। 

पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब के रास्ते में 8 करोड़ लूट की मास्टरमाइंड मनदीप कौर को गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि पुलिस को इसके लिए अजीबो-गरीब जाल बिछाना पड़ा। 

लूट में कामयाबी के लिए मांगी थी मन्नत

पुलिस के मुताबिक लुधियाना लूट की मास्टरमाइंड मनदीप कौर थी और उसने मन्नत मांगी थी कि लूट कामयाब रही तो उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों में माथा टेकेगी। 

ऐसे में लूट की कामयाबी पर वह पति जसविंदर के साथ उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब के दर्शन करने के लिए गई और हवां से उसके नेपाल फरार होने का प्लान था।

पुलिस ने बिछाया ’फ्रूटी’ जाल

डाकू हसीना के बारे में जानकारी मिलने के बाद लुधियाना से पुलिस टीम हेमकुंड साहिब पहुंची और हजारों श्रद्धालुओं में मनदीप को पहचाने के लिए आइडिया निकाला। 

पुलिस ने हेमकुंड साहिब के मार्ग पर सादे कपड़ों में मैंगो जूस वाली फ्रूटी और बिस्कुट का लंगर लगाया, ताकि वह यहां पहुंचे और पकड़ी जाए।

पुलिस की करामात सफल हुई और डाकू हसीना अपने पति जसविंदर के साथ वहां से गुजरी तो लंगर से फ्रूटी ली। 

अब जैसे ही उसने फ्रूटी पीने के लिए चेहरे पर से नकाब हटाया तो उसकी पहचान हो गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, डाकू हसीना ने अपने पति, भाई और कंपनी के कर्मचारी समेत 10 लोगों के साथ मिलकर ये लूट की साजिश थी।
कहां डाली थी डकैती ? 

डाकू हसीना ने इस लूट को लुधियाना के राजगुरु नगर में एटीएम कैश मैनेजमेंट कंपनी के ऑफिस में अंजाम दिया था। 

10 जून की आधी रात को अपने साथियों के साथ उसने कंपनी के 3 गार्ड और 2 कर्मचारियों को बंधक बनाया, फिर कंपनी की वैन में ही कैश लेकर भाग निकली। 

बाद में मुल्लापुर में वैन को छोड़ कैश दूसरी गाड़ी में डालकर फरार हो गए।

हद कर दी, सीवरेज गटर में छुपाया कैश

मास्टरमाइंड डाकू हसीना के साथी ने सीवरेज के गटर में 50 लाख रुपए छुपा रखे थे। 

जब पुलिस ने वहां पड़ताल की तो 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां निकली। जिन्हें पुलिस को धोना पड़ा।

ऐसे शक और गहराया तो बरसाती पानी के नाले की जाली हटाकर वहां से, स्कूटी की डिग्गी, घर के बेड समेत कई जगहों से नोटों की गड्डियां बरामद की गई। 

Must Read: एएसआई सर्वेक्षण को कार्ट की मंजूरी

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :