Highlights
कनाडा में भारत के ए-कैटेगरी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुन्नेके को गोलियों से भून दिया है। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कनाडा में खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी वारदात है।
नई दिल्ली | Gangster Sukhdool Singh Murder: खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर को लेकर भारत और कनाडा की बीच चल रही तनातनी के बीच आई बड़ी खबर ने तनाव को और बड़ा दिया है।
कनाडा में भारत के ए-कैटेगरी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुन्नेके को गोलियों से भून दिया है। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी वारदात है।
जानकारी के अनुसार, 2017 में सुक्खा पंजाब से जाली पासपोर्ट के जरिए कनाडा पहुंचा था। भारत में सुक्खा के खिलाफ 7 आपराधिक मामले लंबित थे।
लॉरेंस गैंग ने गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके के कत्ल की जिम्मेदारी ली है।
लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- हांजी सत श्री कॉल, राम राम सारेयां नूं। ये सुक्खा दुन्नेके, जो बंबीहा ग्रुप का इंचार्ज बना फिरता था उसका मर्डर हुआ है कनाडा के विनिपेग सिटी में, उसकी जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ग्रुप लेता है।
इस हेरोइन एडिक्टेड नशेड़ी ने सिर्फ अपने नशे को पूरा करने के लिए पैसों के लिए बहुत घर उजाड़े थे।
बता दें कि पहले ही खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा के बीच पिछले तीन-चार दिनों से तनाव बना हुआ है।
इसी बीच अब सुक्खा के कत्ल की खबर ने इस तनाव में घी डालने का काम कर दिया है।
सुक्खा को कनाडा के विनीपिग में गोलियों से छलनी कर दिया गया है। सुक्खा पर करीब 15 राउंड फायरिंग की गई है।
41 आतंकियों व गैंगस्टरों की सूची में शामिल था सुक्खा
सुक्खा उन 41 आतंकियों व गैंगस्टरों की सूची में शामिल था जो छप्। ने जारी की थी. वहीं इस घटना को 19 जून को आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की तरह की अंजाम दिया गया है.
गैंगस्टर सुक्खा को खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का दाहिना हाथ माना जाता था।
वह कनाडा में रहते हुए अपने गुर्गों के जरिए भारत में रंगदारी वसूलने का काम करता था। सुक्ख दुन्नेके मूल रूप से बंबीहा गैंग से जुड़ा हुआ था। कनाडा जाने के तुरंत बाद ही उसने भारत में अपना नेटवर्क बढ़ाना शुरू कर दिया।
वहां वह खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के करीब आ गया। उसने प्रदेश में हथियारों की तस्करी और जबरन वसूली शुरू कर दी।
पंजाब के दुन्नेके कलां का रहने वाला था सुक्खा
कनाडा में मारा गया सुक्खा पंजाब में मोगा के गांव दुन्नेके कलां का रहने वाला था। अपराध जगत में उतरने से पहले तक सुक्खा मोगा डीसी कार्यालय में काम करता था।