Highlights
संसद के नए भवन में प्रवेश से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरी बार पुराने संसद भवन में सभी सांसदों को संबोधित किया।
नई दिल्ली | गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर भारत आज अपने नए संसद भवन का श्री गणेश करने जा रहा है। नए संसद भवन में जाने के पहले पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में मंगलवार को विदाई समारोह रखा गया।
संसद के नए भवन में प्रवेश से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरी बार पुराने संसद भवन में सभी सांसदों को संबोधित किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आज के बाद हमारे पुराने संसद भवन का सेंट्रल हॉल ’संविधान सदन’ के नाम से जाना जाएगा।
अब प्रधानमंत्री मोदी संविधान की कॉपी लेकर पुरानी संसद से नई संसद तक पैदल जाएंगे। इसके बाद दोपहर सवा एक बजे से लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी।
पुरानी संसद में प्रधानमंत्री मोदी के साथ सभी सांसदों का ग्रुप फोटो सेशन हुआ। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की ज्वाइंट ग्रुप फोटो हुई।
इसके बाद ग्रुप में तीन फोटो ली गई। पहली फोटो में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य शामिल हुए।
दूसरी में राज्यसभा सदस्य और तीसरी फोटो में लोकसभा के सदस्य मौजूद रहे।
 राजनीति
 
                            राजनीति                             
                            

 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            