बेनीवाल का पायलट को ऑफर: सचिन बनाए अलग पार्टी और हम से करे गठबंधन
राजस्थान में तीसरे मोर्चे के रूप में उभर रहे हैं RLP के मुखिया और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल सचिन पायलट की तारीफ करते हुए कहा है कि पायलट कांग्रेस छोड़ कर अलग पार्टी बना ले। इसके बाद वे हमारे साथ में गठबंधन करके चुनाव लड़े।
जयपुर | राजस्थान में इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शु रू कर दी है।
हाल ही के दिनों भारतीय जनता पार्टी में भी कई बड़े बदलाव देखे गए है। इसी बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) से एकमात्र सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर बयान दिया है।
राजस्थान में तीसरे मोर्चे के रूप में उभर रहे हैं RLP के मुखिया और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल सचिन पायलट की तारीफ करते हुए कहा है कि पायलट कांग्रेस छोड़ कर अलग पार्टी बना ले। इसके बाद वे हमारे साथ में गठबंधन करके चुनाव लड़े।
तब राजस्थान चुनावों जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।
बेनीवाल एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट को नई पार्टी बनाने और अपने साथ गठबंधन करने का खुला ऑफर देते नजर आए।
बेनीवाल के इस बयान के बाद कांग्रेस महकमे में कई तरह की चर्चाओं का दौर चल पड़ा है।
हनुमान बेनीवाल यहीं तक चुप नहीं रहे, उन्होंने कहा कि सचिन पायलट का जिस तरह से कांग्रेस में बार-बार अपमान हो रहा है, इससे उन्हें कांग्रेस पार्टी छोड़ देनी चाहिए।
मैं तो पायलट साहब को हमेशा कहता हूं कि वो अलग पार्टी बना लेते हैं तो राजस्थान में महा मुकाबला होगा।
राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने मिलकर प्रदेश की जनता को जमकर लूटा है। ऐसे में प्रदेश की जनता दोनों पार्टियों से मुक्ति और सत्ता में बदलाव लाना चाहती है।
इसी के साथ सांसद बेनीवाल ने पायलट को कहा कि, हम कभी सत्ता में नहीं रहे, लेकिन विपक्ष में रहते हुए सिद्धांत और खुद्दारी की लड़ाई जरूर लड़ी है।
आरएलपी न तो कभी भाजपा से और ना ही कभी कांग्रेस से कोई गठबंधन करेगी।