Watch Video: भारत की तीनों सेनायें बहुत मजबूत, आतंवाद खात्मा की ओर

Explore the unwavering strength of India's three formidable armies as they collaborate to combat terrorism and bring about its inevitable demise

Jaipur/ Rajasthan

हमारा देश पहले वाला देश नहीं है। भारत की तीनों सेनायें, जल, थल और वायु तीनों ही बहुत मजबूत हैं। आतंकवाद पूरी तरह से खात्मे की ओर बढ़ रहा है।

हले मोटा अनाज केवल गरीबों का भोजन हुआ करता था। लेकिन आज वह फाइव स्टार होटल में भी परोसा जाने लगा है। यह बात भारत सरकार के रक्षा राज्यमंत्री अजय भटट ने कहा। वे ब्रह्माकुमारीज संस्थान में सुरक्षाकर्मियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के दौरान कही।

केन्द्रीय मंत्री अजय भटट ने कहा कि हमारे जवान सरहद पर बिना थके दिन रात देश की रक्षा करते है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जब सेनाओं को दुष्मनों को जबाब देने की खुली छूट दी हुई है। तब से सेना का मनोबल काफी बढ़ा है। ऐसे में हमारे देश की सुरक्षा सुरक्षित हाथों में है।

जी20 देशों की अध्यक्षता के दौरान हमारे देश में पैदा होने वाले मोटे अन्न को लजीज व्यंजन बनाकर पूरी दुनिया के शीर्ष नेताओं को परोसा गया। इससे भारत की संस्कृति और अध्यात्म का पूरी दुनिया ने लोहा माना है।

ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में तीनों सेनाओं जल, थल और वायु सेना के लोग शामिल हैं। इसके अलावा असम राईफल्स, नौसेना, सीमा सुरक्षा बल, सीआरपीएफ के लोग भी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का दीप जलाकर उदघाटन किया गया।

जिसमें ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, कर्नल सती, सेवा सुरक्षा प्रभाग की अध्यक्ष बीके शुक्ला ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।  

बाईटः अजय भटट, केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री, भारत सरकार, दिल्ली