मैडम का कान्फीडेंस दे रहा तनाव : प्रदेश भाजपा में वसुन्धरा राजे का अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है

प्रदेश भाजपा में वसुन्धरा राजे का अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है
vasundhara raje
Ad

Highlights

विधानसभा में बजट सत्र के पांच ही दिन हुए हैं और प्रतिपक्ष के नेता तथा उप नेता के परफोरमेंस से नजर आ रहा है कि वसुन्धरा राजे की ओर कई समीकरण सेट हो रहे हैं। सतीश पूनिया हाल ही में वागड़ का दौरा करके गए हैं और सभाएं भी की, लेकिन वसुन्धरा राजे के दौरे ने एक बार फिर से मीडिया का ही नहीं आम जन मानस को भी अपनी ओर ध्यानाकर्षि

जयपुर | पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे अपने पुराने अंदाज में क्या लौटी है। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में कइयों के चेहरे पर हवाईयां है। वसुन्धरा राजे ने एक के बाद एक ट्वीटर पोस्ट करते हुए अपने रिलांच का दावा ठोक दिया है। पहले तीर चलाते हुए का फोटो जारी कर तेवर दिखाए और अब बेटियों के साथ स्कूटी वाला चित्र जारी करके राजनीतिक अंदाज भी।

वसुन्धरा राजे इन दिनों वागड़ के दौरे पर हैं। डूंगरपुर के चितरी गांव में कार्यक्रम के दौरान भाजपा सरकार की स्कूटी योजना से लाभान्वित अर्पिता पाटीदार व अन्य बच्चियों से मुलाकात करते हुए वसुन्धरा राजे ने संवाद किया। वसुन्धरा राजे ने ट्वीट किया कि इन बेटियों से मिलकर अच्छा लगा। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हमने यह पहल की थी, जिससे बच्चियों को मिली सहूलियत की लिए उन्होंने आभार भी जताया।

उन्होंने कहा कि यहां बालिका अर्पिता ने मुझे उसी स्कूटी पर बैठकर यात्रा करने का निवेदन किया, जो उन्हें हमारी सरकार के समय मिली थी। तो फिर भला मैं कैसे मना करती? मैंने बिटिया का मान रखने के लिए स्कूटी की सवारी की और वहां मौजूद सभी बच्चियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।


इन ट्वीटर पर हैशटैग के तौर पर जय—जय राजस्थान और मेरा राजस्थान कई नेताओं को तनाव दे रहे हैं। बीजेपी के सभी खेमे अलग—अलग नजर आ रहे थे। विधानसभा में बजट सत्र के पांच ही दिन हुए हैं और प्रतिपक्ष के नेता तथा उप नेता के परफोरमेंस से नजर आ रहा है कि वसुन्धरा राजे की ओर कई समीकरण सेट हो रहे हैं। सतीश पूनिया हाल ही में वागड़ का दौरा करके गए हैं और सभाएं भी की, लेकिन वसुन्धरा राजे के दौरे ने एक बार फिर से मीडिया का ही नहीं आम जन मानस को भी अपनी ओर ध्यानाकर्षित किया है।

Must Read: बेरहम राजनीति में बोतल और झाड़ू की यह चाल चौंकाने वाली है

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :