Highlights
पीएम मोदी ने शेखावाटी क्षेत्र में भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस को ’लूट की दुकान’ बताया और ’लाल डायरी’ को उसका ताजा प्रोडक्ट। लाल डायरी ने तो कांग्रेस नेताओं की बोलती बंद कर दी है।
सीकर | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को जब राजस्थान के दौरे पर सीकर जिले में आए तो उनके तेवर गहलोत सरकार के खिलाफ बड़े तीखे दिखे।
पहले से ही पूरे देश में लाल डायरी को लेकर सियासी बयानों में घिरी गहलोत सरकार पर मोदी भी बिना चुटकी लिए कैसे रह सकते थे।
कांग्रेस ’लूट की दुकान’ और ’लाल डायरी’ ताजा प्रोडक्ट
पीएम मोदी ने शेखावाटी क्षेत्र में भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस को ’लूट की दुकान’ बताया और ’लाल डायरी’ को उसका ताजा प्रोडक्ट।
लाल डायरी ने तो कांग्रेस नेताओं की बोलती बंद कर दी है।
कांग्रेस का डिब्बा गोल करेगी लाल डायरी
इसी के साथ पीएम मोदी ने ये भी कहा कि लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। लोग कह रहे हैं कि लाल डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कितनी भी ताकत लगा ले, लेकिन लाल डायरी इस चुनाव में पूरी कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है।
पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान के विकास का सिलसिला लगातार चल रहा है, लेकिन जब से यहां कांग्रेस की सरकार बनी, तब से विकास के काम में रोड़े अटकाने का ही काम किया जा रहा है।
लोकतंत्र में सरकार को अपने काम का हिसाब देना पड़ता है, लेकिन जो चार साल सिर्फ सोएगा, वो काम का हिसाब कहां से देगा?
इन लोगों ने सरकार का हर दिन आपसी खींचतान, वर्चस्व की लड़ाई में बर्बाद किया है।
राजस्थान में चल रहा पेपर लीक उद्योग
पेपर लीक को लेकर पूरे देश में चर्चा बन चुके राजस्थान के लिए मोदी ने कहा कि सीकर शिक्षा नगरी के रूप में जाना जाता है, लेकिन यहां सत्ताधारी दल के लोग ही पेपर लीक का उद्योग चला रहे हैं।
युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया है, इसलिए कांग्रेस को हटाना पड़ेगा। राजस्थान में पेपर लीक का उद्योग चल रहा है।