Highlights
कांग्रेस नेता और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है। मेरे सिद्धारमैया के साथ कोई मतभेद नहीं है और मैं उनके साथ खड़ा हुआ हूं
बेंगलरु | कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद अब यहां की राजनीति में मुख्यमंत्री फेस को लेकर कशमकश चल रही है।
कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए दो नेता सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं जिनमें डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया का नाम सबसे ऊपर है।
दोनों ही नेता कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज है। ऐसे में सीमए फेस को लेकर मुकाबला और भी उलझता जा रहा है।
शिवकुमार बोले- मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी
इसी बीच कांग्रेस नेता और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है।
मेरे सिद्धारमैया के साथ कोई मतभेद नहीं है और मैं उनके साथ खड़ा हुआ हूं।
डीके शिवकुमार के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि, अब सीएम पद के लिए सिद्धारमैया का रास्ता साफ हो गया है।
सूत्रों की माने तो कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की रेस में सिद्धारमैया लोकप्रिय नेता हैं, इसलिए कांग्रेस नेतृत्व भी उनको ही सीएम पद की कमान सौंपना चाहता है।
कांग्रेस नेता और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है। मेरे सिद्धारमैया के साथ कोई मतभेद नहीं है और मैं उनके साथ खड़ा हुआ हूं
सिद्धारमैया को सीएम पद तो मिल सकता हैं ये मंत्रालय
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाती है तो डीके शिवकुमार को भी महत्वपूर्ण पद दिए जा सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिवकुमार को डिप्टी सीएम और कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
गौरतलब है कि कर्नाटक में शानदार जीत दर्ज करने बाद पार्टी नए मुख्यमंत्री के बारे में फैसला लेने के लिए आज रविवार को कांग्रेस विधानमंडल पार्टी (सीएलपी) की अपनी पहली बैठक आयोजित करने जा रही है।
पार्टी का मानना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए ओबीसी कुरबा समाज के सिद्धारमैया को ही सीएम बनाया जाए।