जयपुर : सिविल लाइंस में घुसा लेपर्ड, मंत्री के बंगले में हड़कंप

राजधानी जयपुर (Jaipur) के पॉश इलाके सिविल लाइंस (Civil Lines) में गुरुवार सुबह लेपर्ड (Leopard) देखे जाने से हड़कंप मच गया। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत (Suresh Singh Rawat) के बंगले में घुसने की सूचना पर वन विभाग (Forest Department) की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है।

symbolic image

जयपुर: राजधानी जयपुर (Jaipur) के पॉश इलाके सिविल लाइंस (Civil Lines) में गुरुवार सुबह लेपर्ड (Leopard) देखे जाने से हड़कंप मच गया। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत (Suresh Singh Rawat) के बंगले में घुसने की सूचना पर वन विभाग (Forest Department) की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह सिविल लाइंस क्षेत्र में कांग्रेस नेता सचिन पायलट के 11 नंबर बंगले के पास एक लेपर्ड दिखाई दिया। इसके बाद यह लेपर्ड जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के सरकारी आवास में घुस गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

लेपर्ड के बंगले में घुसने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। डीसीएफ विजयपाल सिंह और रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत सहित रेस्क्यू टीम लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज करने के प्रयास में जुटी हुई है। इस इलाके में राजभवन, मुख्यमंत्री आवास और कई मंत्रियों व वरिष्ठ अफसरों के सरकारी आवास हैं, जिससे सुरक्षा और सतर्कता बढ़ गई है।

जयपुर में पहले भी दिखे हैं लेपर्ड

यह पहला मौका नहीं है जब जयपुर के आबादी वाले इलाकों में लेपर्ड देखा गया है। पिछले कुछ महीनों में दुर्गापुरा, गोपालपुरा, जगतपुरा, खो-नागोरियान और विद्याधर नगर सहित कई पॉश इलाकों में लेपर्ड देखे जा चुके हैं। इससे जयपुरवासियों में लगातार दहशत का माहौल बना रहता है।

पिछले शुक्रवार को नाहरगढ़ सेंचुरी के पास गुर्जर घाटी इलाके में डेढ़ साल की मादा लेपर्ड ने एक महिला को चोटिल कर दिया था। जिस पर गुस्साए लोगों ने डंडे बरसाकर लेपर्ड को मार दिया था। वन विभाग को सोमवार को सर्च अभियान के दौरान पहाड़ी पर उसका शव मिला था। इन घटनाओं से शहरी क्षेत्रों में वन्यजीवों के प्रवेश को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।