सीएम गहलोत की सौगात: विधायकों के लिए 160 लग्जरी फ्लैट्स, हर चीज होगी बेहद खास

विधायकों के लिए 160 लग्जरी फ्लैट्स, हर चीज होगी बेहद खास
Ad

Highlights

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को अपने विधायकों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। आज शाम 6ः30 बजे सीएम गहलोत विधायकों के लिए बनाए गए नए लग्जरी फ्लैट्स का उद्घाटन करेंगे।

जयपुर | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को अपने विधायकों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। 

आज शाम 6ः30 बजे सीएम गहलोत विधायकों के लिए बनाए गए नए लग्जरी फ्लैट्स का उद्घाटन करेंगे।

आवासन मण्डल ने दो साल पहले 11 अगस्त 2021 को 250 करोड़ रुपए की विधायक आवास प्रोजेक्ट की नींव रखी थी, जो अब बिल्कुल तैयार हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ उपस्थित रहेंगे।

राजस्थान की विधानसभा के पास बनाए गए 8 मंजिला फ्लैट्स आधुनिक सुविधाओं से लैस है। 

इनमें कुल छह ब्लॉक बनाए गए हैं, जिनमें चार टावर में 32-32, दो टावर में 16-16 फ्लैट बनाए गए हैं। 

विधायकों का हर फ्लैट 3200 वर्गफीट एरिया में बनाया है। इसमें 4 कमरे, हॉल, किचन, लैथ-बाथ है।

ये सबकुछ होगा खास

- विधानसभा भवन के पास बनाए गए 160 फ्लैट्स में कुल छह ब्लॉक बनाए गए हैं, जिनमें चार टावर में 32-32, दो टावर में 16-16 फ्लैट बनाए गए हैं।

- विधायकों का हर फ्लैट 3200 वर्गफीट एरिया में बनाया है। इसमें 4 कमरे, हॉल, किचन, लैथ-बाथ है, जो आधुनिक तरीके से बनाए गए हैं। 

- प्रत्येक फ्लैट में एसी, बैड, फ्रिज, सोफा-सेट, समेत तमाम फर्नीचर जैसी सुविधाएं दी गई हैं। 

- विधायकों के लिए योग-मेडिटेशन सेंटर, बिलियर्ड्स व टेबल टेनिस, इंडोर गेम्स की भी सुविधा का ध्यान रखा गया है।

- इसके अलावा आवास परिसर में सेंट्रल पार्क, जिम, खेल का मैदान, स्विमिंग पूल, मेडिकल शॉप, आयुर्वेद, होम्योपैथी और एलोपैथी की डिस्पेंसरी भी होगी। 

- विधायकों की सुविधा के लिए परिसर में ही एटीएम बूथ, वाई-फाई कैंपस जैसी अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी।

- सुरक्षा की दृष्टि से परिसर में 80 से ज्यादा हाई रेंज सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

- परिसर में 900 से ज्यादा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। 

-सेन्ट्रल पार्क, क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल, जिम,  भी विधायक लुत्फ उठा सकेंगे।

Must Read: राज्यमंत्री जाहिदा खान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, समर्थक और विरोधी आमने-सामने

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :