CM Gehlot की एक और सौगात: निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ, ऐसे उठाए इस योजना का लाभ

निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ, ऐसे उठाए इस योजना का लाभ
Ashok Gehlot
Ad

Highlights

आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए सीएम गहलोत ने निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना लॉन्च की है।  मंगलवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में सीएम गहलोत ने इस योजना का शुभारंभ किया। 

जयपुर | प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी सौगात देते हुए आज से निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ कर दिया है। 

आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए सीएम गहलोत ने निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना लॉन्च की है।  मंगलवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में सीएम गहलोत ने इस योजना का शुभारंभ किया। 

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के नवगठित जिलों समेत सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों के साथ उचित मूल्य की 25 हजार से अधिक दुकानों पर लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। 

सरकार पर पड़ेगा हर साल 4500 करोड़ रुपए का भार 

सीएम गहलोत की इस फ्री योजना से सीधे तौर पर 1.40 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा। 

लेकिन इस फ्री राशन योजना से राज्य सरकार पर हर साल 4500 करोड़ रुपए का भार आएगा।

क्या है निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना ?

इस योजना के अंतर्गत हर महीने परिवार को खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी। निशुल्क मिलने वाले इस एक अन्नपूर्णा फूड पैकेट की कीमत 359 रुपए बताई गई है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 1 करोड़ 4 लाख से ज्यादा परिवारों को राशन की दुकानों से फ्री अनाज के साथ में फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट भी हर माह बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद मिलेगा।

किसे मिलेगा इस योजना का लाभ ?

- योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा।

- हर स्कीम की तरह ही इस योजना के लिए भी आवेदक के पास जनाधार कार्ड होना जरूरी है।

- योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में पंजीकृत होना चाहिए।

क्या-क्या होगा अन्नपूर्णा फूड पैकेट ?

अन्नपूर्णा फूड पैकेट में 1 किलोग्राम दाल, 1 किलोग्राम चीनी, 1 किलोग्राम नमक, 100 ग्राम लाल मिर्च पाउडर, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर और 1 लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल का पाउच।

Must Read: राज्य को पहुंचाया राजस्व नुकसान, व्यक्ति विशेष को फायदा

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :