जयपुर में किडनैप की बड़ी वारदात : बदमाश बोले, तेरी पंद्रह दिन से रेकी कर रहे थे, FIR करवाई तो सीधे गोली मारेंगे

प्रदेश की राजधानी जयपुर में रोज फायरिंग की घटनाओं के बीच अब किडनेपिंग की एक बड़ी वारदात सामने आई है. पुलिस से मुताबिक विकास कुमार महेन्डा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद जो कि पालडी मीना खोह नागोरियान का रहने वाला है.

जयपुर | प्रदेश की राजधानी जयपुर में रोज फायरिंग की घटनाओं के बीच अब किडनेपिंग की एक बड़ी वारदात सामने आई है. पुलिस से मुताबिक  विकास कुमार महेन्डा  पुत्र राजेन्द्र प्रसाद जो कि पालडी मीना खोह नागोरियान का रहने वाला है.

25 फरवरी की शाम विकास अपनी धर्म बहन आरोही  से मिलने गया. मिलने के बाद विकास और आरोही मानसरोवर स्थित होटल हयात रेजीडेंसी के सामने पास एक चाय की दूकान पर पहुंचे.

वहां से आरोही को विकास उसके घर के पास छोड़ आया तभी विकास अपने घर जाने को गाडी के पास आया तो चार - पांच लोगों कनपटी पर गन लगाकर उसे गाडी में डाल लिया. विकास के साथ मौजूद उसकी बहन आरोही की सहेली को भी बदमाशों ने गाडी में ड़ाल लिया. 

कनपटी पे गन और आँखों पे पट्टी 

विकास और उसकी धर्म बहन आरोही की सहेली को गाडी में डालने के बाद बदमाशों ने उनकी कनपटी पर बन्दुक लगा दी और वे दोनों बदमाशों को पहचान ना पाए इसके लिए दोनों की आँखों पर पट्टी बाँध दी.

इस दौरान गाडी में ही बदमाशों ने दोंनो की जमकर पिटाई की और फिरौती मांगने लगे. ना तो विकास और ना ही उसके साथ किडनैप की गई उसकी बहन की सहेली को पता था कि किडनैप करके बदमाश उन्हें कहां लेकर जा रहे है.

कुछ देर बाद विकास ने कुछ खाने के बहाने अपने आँखों की पट्टी खुलवाई तो गाडी के शीशों से उसे साइड बोर्ड पर थानागाजी लिखा दिखा. 

किडनैप कर ले गए अलवर के पहाड़ों में 

इसके बाद बदमाश विकास और उसके साथ किडनैप की गई लड़की को विराटनगर के रास्ते अलवर के पहाड़ों की तरफ ले गए. वहां उन्होंने विकास के साथ मारपीट की और एक करोड़ की फिरौती मांगी.

फिरौती ना देने पर फिर से किडनैप करने की धमकी दी और साथ ही यह नसीहत दी कि अगर FIR दर्ज करवाई तो सीधा गोली मार देंगे. 

पंद्रह दिन से कर रहे थे विकास की रेकी 

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में सामने आया कि बदमाश विकास का किडनैप करने के लिए पंद्रह दिन से रेकी कर रहे थे और उन्हें विकास के बिजनेस की पूरी जानकारी थी. बदमाशों ने विकास से कहा कि तेरे बजरी के डम्पर चलते है.

इसके बाद बदमाशों ने विकास के एटीएम से पैसे निकालने के साथ ही उसकी गाडी में रखे 2.38 लाख रूपए भी छीन लिए तथा जेब से 91 हजार रूपए और अंगूठी भी ले ली. 

फिर दस लाख रूपए में सौदा तय हुआ 

डराने धमकाने के बाद बदमाशों ने विकास से दस लाख रूपए में सौदा तय कर लिया और सौदे की रकम मानसरोवर में ही किसी तीसरे आदमी को देने की बात पर राजी हुए.

इसके अलावा छोड़ते हुए बदमाशों ने विकास को नसीहत भी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वे फिर से उसका किडनैप करेंगे.