PM Modi के साथ फोटो हो रही वायरल: क्या BJP में शामिल हो गए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी

क्या BJP में शामिल हो गए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी
Ad

Highlights

विधानसभा स्पीकर और कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी क्या भाजपा में शामिल हो गए हैं ? इस सवाल ने एक बार सियासी गलियारों में भी हड़कंप मचा दिया। 

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले एक गजब का मामला सामने आया है। 

लोगों की जुबां पर एक सवाल उठ रहा है कि विधानसभा स्पीकर और कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी क्या भाजपा में शामिल हो गए हैं ? 
लोगों के इस सवाल ने तो एक बार सियासी गलियारों में भी हड़कंप मचा दिया। 

दरअसल, राजस्थान में भाजपा के एक नेता के चुनावी प्रचार का पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

इस पोस्टर के वायरल होने की सबसे प्रमुख वजह इसमें लगी एक तस्वीर है। 

पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा की तस्वीर छपी हुई है। 

लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इन सब भाजपा नेताओं के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी फोटो भी दिखाई दे रही है। 

जिसे देखकर लोगों के मन में यहीं सवाल आ रहा है कि क्या कांग्रेस नेता सीपी जोशी चुनावों से पहले भाजपा का दामन थाम रहे है जो इनका फोटो पीएम मोदी के साथ दिखाई दे रहा है।  

इस बैनर-पोस्टर को लेकर ऑटो रिक्शा पर प्रचार भी किया जा रहा है। 

वायरल हो रहे इस फोटो में दावा किया जा रहा है कि यह बैनर रेवदर विधानसभा से भाजपा नेता रमेश कोली का है। 

लेकिन जब इस पोस्टर-बैनर की सच्चाई सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया। 


भाजपा के सीपी जोशी और कांग्र्रेस के सीपी जोशी के नाम को लेकर गफलत

दरअसल, इस बैनर-पोस्टर में भाजपा के सीपी जोशी और कांग्र्रेस के सीपी जोशी के नाम को लेकर गफलत हो गई।

बैनर-पोस्टर में भाजपा के सीपी जोशी का फोटो लगना था और लग गया कांग्रेस नेता सीपी जोशी का। 

रानाडी गांव के रहने वाले बीजेपी नेता रमेश कोली को रेवदर विधानसभा में बूथ से बूथ जन सम्पर्क अभियान के सह-संयोजक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

इस पोस्टर के संबंध में भाजपा नेता रमेश कोली ने सफाई देते कहा कि ओटो रिक्शा पर लगे बैनर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की जगह विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का फोटो गलती से छप गई है। 

लेकिन जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत प्रेस ऑपरेटर से इसकी जानकारी मांग, तो पूरा राज खुला कि प्रिंटिग के दौरान भाजपा नेता की जगह कांग्रेस नेता सीपी जोशी की फोटो छप गई। 

इसके बाद प्रेस ऑपरेटर ने अपनी गलती मानते हुए दोबारा नए बैनर प्रिंट किए। 

ये सारा माजरा शुक्रवार को तब सामने आया जब प्रचार के लिए 3 ऑटो रिक्शा किराए ये पोस्टर लगाकर प्रचार के लिए निकल पड़े। 

हालांकि भाजपा नेता ने इसे मानवीय त्रुटी करार देते हुए पोस्टर की गलती को महज 10 मिनट में सुधारने की बात कही है। 

साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि कुछ साजिशकर्ताओं ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Must Read: अशोक गहलोत सरकार ने फिर किया प्रशासनिक उलफेर, 20 IAS और 20 IPS अधिकारियों के तबादले

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :