खाटूश्याम भक्तों के लिए सूचना! : खाटूश्याम मंदिर 19 घंटे रहेगा बंद, विशेष पूजा-तिलक होगा

खाटूश्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir) 19 घंटे बंद रहेगा। विशेष पूजा-तिलक के कारण श्रीश्याम मंदिर कमेटी (Shri Shyam Mandir Committee) ने भक्तों से इस दौरान दर्शन न करने की अपील की है।

JAIPUR | खाटूश्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir) 19 घंटे बंद रहेगा। विशेष पूजा-तिलक के कारण श्रीश्याम मंदिर कमेटी (Shri Shyam Mandir Committee) ने भक्तों से इस दौरान दर्शन न करने की अपील की है।

श्रीश्याम मंदिर कमेटी ने बताया कि मंदिर के पट 22 दिसंबर को रात साढ़े 9 बजे से 23 दिसंबर शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इस अवधि में बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा और तिलक का भव्य आयोजन किया जाएगा।

विशेष अनुष्ठान और दर्शन पर रोक

कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी दी कि इन 19 घंटों के दौरान भक्त बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर पाएंगे। यह निर्णय मंदिर की व्यवस्थित कार्यप्रणाली और भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

भक्तों से अपील और पुनः दर्शन

कमेटी ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे निर्धारित समय में दर्शन के लिए खाटूश्यामजी न आएं। बाबा श्याम के दर्शन 23 दिसंबर को शाम 5 बजे के बाद दोबारा शुरू हो जाएंगे, जिसके बाद भक्त सामान्य रूप से दर्शन कर सकेंगे।