मूंग खरीद पंजीयन 27 सितंबर से शुरू: श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में मूंग खरीद पंजीयन 27 सितंबर से

जयपुर. श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में मूंग खरीद पंजीयन (Moong purchase registration) 27 सितंबर से. सहकारिता मंत्री श्री गौतम दक ने घोषणा की.

Moong image

जयपुर. श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में मूंग खरीद पंजीयन (Moong purchase registration) 27 सितंबर से. सहकारिता मंत्री jkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkगौतम दक ने घोषणा की.

मूंग खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन

सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने यह जानकारी दी. यह पंजीयन श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में शुरू होंगे.

मूंग की आवक को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. किसान 27 सितंबर, शनिवार से पंजीयन करवा सकते हैं.

पंजीयन प्रक्रिया और दस्तावेज

किसान अपना पंजीयन ई-मित्र केंद्रों के माध्यम से पूरा करें. इसके लिए जनआधार कार्ड नंबर आवश्यक होगा.

साथ ही, खसरा गिरदावरी की ऑनलाइन प्रति भी अपलोड करनी होगी. बिना गिरदावरी के पंजीयन मान्य नहीं होगा.

ई-मित्र केंद्रों को पंजीयन करते समय पूरी सावधानी बरतनी होगी. गलत पंजीयन पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.

समर्थन मूल्य की घोषणा

भारत सरकार ने मूंग का समर्थन मूल्य 8768 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. उड़द का समर्थन मूल्य 7800 रुपये प्रति क्विंटल है.

मूंगफली का समर्थन मूल्य 7263 रुपये प्रति क्विंटल घोषित हुआ है. सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5328 रुपये प्रति क्विंटल है.

यह सभी मूल्य एफ.ए.क्यू श्रेणी के लिए निर्धारित किए गए हैं. इससे किसानों को उचित दाम मिल सकेंगे.

अन्य फसलों की खरीद और आगामी योजना

शेष जिलों में उड़द, मूंगफली व सोयाबीन हेतु पंजीयन शीघ्र शुरू होंगे. इसके लिए आवश्यक कार्यवाही प्रक्रियाधीन है.

दलहन-तिलहन की खरीद हेतु भारत सरकार को अंडरटेकिंग भेजी जा रही है. खरीफ 2025 के लक्ष्य मिलते ही खरीद प्रारंभ होगी.

राजफेड अधिकारियों को सभी खरीद व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश हैं. यह किसानों के लिए एक बड़ी राहत होगी.

किसानों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

ऑनलाइन पंजीयन ई-मित्र पर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक होगा. किसान इस समय सीमा का अवश्य पालन करें.

पंजीयन से पहले अपना बैंक खाता जनआधार कार्ड में संशोधित करवा लें. इससे ऑनलाइन भुगतान में कोई परेशानी नहीं होगी.

किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु राजफेड मुख्यालय में हेल्पलाइन है. इसका नंबर 1800-180-6001 है.