नए जिलों की घोषणा : बालोतरा को जिला बनाने के लिए नंगे पाँव रहने वाले पचपदरा विधायक अब कौनसे ब्रांड के जूते पहनेंगे

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 19 नए जिले और तीन संभागों की घोषणा के साथी अब पचपदरा के विधायक मदन प्रजापत जल्द ही पांवों में जूते पहनने वाले है. मदन प्रजापत जूते पहनेंगे या फिर चप्पल यह बात तो खुद मदन प्रजापत ही जानते है लेकिन आखिर में वह वक्त आ गया है जब मदन प्रजापत नंगे पाँव नजर नहीं आएँगे.

जयपुर | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 19 नए जिले और तीन संभागों की घोषणा के साथ अब पचपदरा के विधायक मदन प्रजापत जल्द ही पांवों में जूते पहनने वाले है. मदन प्रजापत जूते पहनेंगे या फिर चप्पल यह बात तो खुद मदन प्रजापत ही जानते है लेकिन आखिर में वह वक्त आ गया है जब मदन प्रजापत नंगे पाँव नजर नहीं आएँगे. 

गौरतलब है कि पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा को जिला बनाने के लिए नंगे पांव रहने का संकल्प लिया था और उनका अपने क्षेत्र की जनता से एक बड़ा कमिटमेंट था कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बन जाता तब तक वे अपने पाँव में जूते,चप्पल नहीं पहनेंगे.

इसी संकल्प के साथ मदन प्रजापत बीते सालभर से भी ज्यादा वक्त से नंगे पाँव है और राजस्थान भर में उनका नंगे पाँव रहना ना केवल चर्चित था बल्कि मदन प्रजापत नए जिलो की मांग के अगुवा भी बने.

राहुल गाँधी के साथ चले नंगे पाँव 

नंगे पाँव रहने के संकल्प के दौरान मदन प्रजापत भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गाँधी के साथ भी नंगे पाँव चले और लम्बी दूरी तक उनका नंगे पांव चलना पूरे प्रदेश में चर्चित रहा था. ना केवल भारत जोड़ो यात्रा बल्कि इस दौरान मदन प्रजापत की जितनी भी राजनितिक यात्राएं रही उन्होंने सब नंगे पाँव ही की इसके अलावा उनका विधानसभा में नंगे पाँव आना भी खासा चर्चित रहा. 


हमेशा सकारात्मक होकर रखते थे अपनी बात 

नंगे पाँव रहने के दौरान मदन प्रजापत जब भी पत्रकारों से बात करते थे तो हमेशा सकारात्मक होकर ही अपना पक्ष रखते थे और हर बार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भरोषा करते हुए कहते थे कि उन्हें मुख्यमंत्रीं पर पूरा भरोषा है कि इस बजट सत्र में बालोतरा की जनता को नए जिले की सौगात मिलेगी. 

अब किस ब्रांड का जूता पहनने वाले है मदन प्रजापत 

आज thinQ 360 से खास बातचीत करते मदन प्रजापत ने बालोतरा के जिला बनने को लेकर ख़ुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया. जब thinQ 360 के रिपोर्टर ने मदन प्रजापत से सवाल किया कि संकल्प पूरा होने के बाद मदन प्रजापत किस ब्रांड का जूता पहनने वाले है और वे जूता पहनेंगे या फिर बाड़मेरी मोजड़ियां तो इस सवाल का जवाब देते हुए मदन प्रजापत ने कहा कि

 ' मैं तो एक साधारण व्यक्ति हूँ कोई ब्रांड मेरे लिए मायने नहीं रखता. जनता ने मुझ जैसे साधारण व्यक्ति को दूसरी बार विधानसभा में भेजा है इसलिए  बालोतरा की जनता जैसे भी ब्रांड के जूते पहनाएंगी वह मैं पहन लूंगा. 

कब जूते पहनेंगे मदन प्रजापत 

मदन प्रजापत से खास बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि अब तो बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा हो चुकी है लेकिन मदन प्रजापत अभी भी नंगे पाँव है तो इसका जवाब देते उन्होंने कहा कि वे कल अपने कार्यकर्ताओं और पचपदरा की जनता के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर अशोक गहलोत का आभार प्रकट करेंगे और वही से वे अपने पैरों में जूते पहनेंगे.