राजस्थान में MiG-21 क्रेश: हनुमानगढ़ में हादसा, घर के पास गिरा सेना का लडाकू विमान, 3 नागरिकों की मौत, पायलट अस्पताल में भर्ती

हनुमानगढ़ में हादसा, घर के पास गिरा सेना का लडाकू विमान, 3 नागरिकों की मौत, पायलट अस्पताल में भर्ती
MiG-21 crash in Rajasthan
Ad

Highlights

भारतीय वायुसेना के मिग-21 लड़ाकू विमान ने सोमवार यानि आज सुबह सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। एसपी सुधीर चौधरी के अनुसार, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।  मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना का यह लडाकू विमान हनुमानगढ़ जिले के बहलोलनगर में एक मकान के पास क्रेश हुआ है। 

हनुमानगढ़ | Indian Air Force MiG-21 Crash: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। यहां भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई है।

गनीमत यह रही कि इस जेट से भारतीय वायुसेना के पायलट राहुल अरोड़ा सही समय पर पैराशूट से बाहर आ गए।  एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पायलट सुरक्षित है और सेना का हेलीकॉप्टर बचाव के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया है।

आज सुबह भरी थी उड़ान

भारतीय वायुसेना के मिग-21 लड़ाकू विमान ने सोमवार यानि आज सुबह सूरतगढ़ से  नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी।  उड़ान के कुछ देर बाद ही यह क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित निकलने में सफल रहे।

एसपी सुधीर चौधरी के अनुसार, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना का यह लडाकू विमान हनुमानगढ़ जिले के बहलोलनगर में एक मकान के पास क्रेश हुआ है। 

जिससे घर में मौजूद 3 महिलाओं की मौत हो गई । इसमें से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अब एक और घायल ने दम तोड़ दिया। 

घायल हुए व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। पायलट को भी मामूली चोटें आई हैं, लेकिन वह खतरे से बाहर है। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है। 

पायलट ने दिखाई सूझबूझ

हादसे के वक्त विमान के पायलट ने बड़ी समझदारी से काम लिया। उसने प्लेन में खराबी आते ही उसे गांव के बाहर ले गया।

अगर ऐसा नहीं किया जाता तो इससे भी बड़ी जन हानि हो सकती थी। साथ कई मवेशी भी दुर्घटना में मारे जा सकते थे।

जिस घर पर यह मिग 21 विमान गिरा है। उसके बाहर बच्चे भी खेल रहे थे।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें विमान का जला हुआ मलबा दिखाई दे रहा है और लोगों की भीड़ लगी हुई है। 

Must Read: सचिन पायलट पहुंचे चाकसू के कोटखावदा, विधायक सोलंकी को देख ग्रामीणों ने फेंके पत्थर

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :