Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले पाक कप्तान बाबर आजम का चेतावनी भरा संदेश

पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम का अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ियों में सफलता की भूख है। 

IND vs PAK

नई दिल्ली | एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबले का इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों का सब्र अब खत्म हुए जा रहा है। 

वहीं, ऐसा ही कुछ हाल टीम इंडिया और पाकिस्तानी टीम का भी है। इसी बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने चेतावनी दे डाली है। 

बता दें कि, एशिया कप की शुरूआत 30 अगस्त से होने जा रही है और इसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है।

इसके बावजूद पाकिस्तान की धरती पर टूर्नामेंट के सिर्फ 4 ही मुकाबले खेले जाएंगे जबकि 9 मुकाबले श्रीलंका को सौंप दिए गए हैं। 

टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले से होगा। इसके बाद 2 सिंतबर को पाक टीम भारतीय टीम से मुकाबला करेगी। 

लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम का अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ियों में सफलता की भूख है। 

वह आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि टीम में मौजूद हर खिलाड़ी में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ सफलता हासिल करने की एक भूख देखने को मिलती है।

हमारा हर खिलाड़ी मैच विनिंग प्रदर्शन करना चाहता है। हमने पिछले कुछ मैचों में देखा भी है कि अलग-अलग मैचों में अलग-अलग खिलाड़ियों ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। 

गेंदबाज भी बड़े टूर्नामेंट में जीत दिलाते हैं और मुझे अपनी इस टीम पर पूरा भरोसा है। 

इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान इस समय एशिया कप और वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए तैयारी करने पर है।
बाबर ने ये बयान अपने श्रीलंका दौरे के दौरान दिया है। दरअसल, पाकिस्तानी टीम एशिया कप से पहले श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ 22 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है।