भाजपा का सचिवालय कूच: पुलिस ने चलाई पानी की धार, फिर....

भाजपा नेता और समर्थक प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय से सचिवालय के कूच के लिए इकट्ठे हुए और हजारों की संख्या में पैदल मार्च करते हुए आगे बढ़े। सचिवालय को घिरता देख पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया, लेकिन जब भीड़ नहीं मानी तो पुलिस ने वॉटर कैनन से उन ...

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद की सरकार रिपीट होने का दावा कर रहे हैं, वहीं भाजपा उनकी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सड़कों पर उतरी हुई है।

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आक्रामक रूख अपनाते हुए गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सचिवालय के लिए कूच किया।

एक तरफ सीएम अशोक गहलोत प्रदेश के प्रत्येक जिले में पहुंचकर लोगों को सौगातें बांट रहे और कहते दिख रहे है कि आप मांगते हुए थक जाओगे, लेकिन मैं देता रहूंगा।

तो वहीं भाजपा सीएम गहलोत को भ्रष्टचार के मामले में लपेटने की कोशिश में लगी हुई है। 

भाजपा कार्यालय से सचिवालय कूच

आज सुबह भाजपा नेता और समर्थक प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय से सचिवालय के कूच के लिए इकट्ठे हुए और हजारों की संख्या में पैदल मार्च करते हुए आगे बढ़े।

कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने माकूल व्‍यवस्‍था की। पुलिस की ओर से जगह-जगह बेरीकेडिंंग लगाई गई।

सचिवालय को घिरता देख पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया, इस पर थोड़ी देर कुछ गहमागहमी भी हुई, लेकिन जब भीड़ नहीं मानी तो पुलिस ने वॉटर कैनन से उन पानी की बौछार शुरू कर दी। 

ऐसे में भीड़ पानी की मार के आगे तितर-बितर होते हुए दिखाई दी। कार्यकर्ताओं में भगदड़़ मच गई।

पानी की बौछार से कई कार्यकर्ता सड़क पर गिर गए  और कुछ के कपड़े भी फट गए।

 पुलिस के इस बल प्रयोग का भाजपा नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है।