किसानों के साथ नाश्ते का आनंद: सुबह-सुबह खेत में ट्रैक्टर चलाते नजर आए राहुल गांधी, पेंट को ऊपर चढ़ाकर खेतों में रोपा धान

राहुल गांधी किसानों के बीच दिखाई दिए। उन्होंने अपनी पेंट को ऊंचा किया और पानी से भरे खेतों में पहुंचकर धान की रोपाई की। राहुल को ये सब करता देख कर हर कोई हैरान रह गया। 

Rahul Gandhi

नई दिल्ली | कभी ट्रक में ड्राइवर के साथ बैठकर हाईवे पर घूमने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल (Rahul Gandhi) गांधी शनिवार सुबह ट्रैक्टर चलाते नजर आए।

अब राहुल गांधी किसानों के बीच दिखाई दिए। उन्होंने अपनी पेंट को ऊंचा किया और पानी से भरे खेतों में पहुंचकर धान की रोपाई की।

राहुल को ये सब करता देख कर हर कोई हैरान रह गया। 

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार सुबह शिमला  की यात्रा पर जाते समय अचानक हरियाणा के सोनीपत में रुके। 

यहां वे किसानों के बीच पहुंचे और खेतों में उनका हाथ बंटाने लगे। 

ऐसी रूम में कुर्सी तोड़ने वाले नेता ने ट्रैक्टर की कठोर सीट पर बैठकर खेत की जुताई की और पानी से लबालब खेतों में धान रोपा।

राहुल गांधी का इस तरह से खेतों में काम करना किसी के लिए भी हैरानी से कम नहीं था। 

इस दौरान उन्होंने किसानों और खेती करने वाले मजदूरों बातचीत की और उनकी परेशानियों को जाना। 

इसी के साथ सुबह-सुबह राहुल ने किसानों के साथ ही बैठकर नाश्ते का भी आनंद लिया।

हालांकि राहुल गांधी दिल्ली से शिमला के लिए निकले थे, लेकिन  जीटी रोड पर कुंडली बॉर्डर पर उनका मन बदला और वे किसानों के बीच पहुंच गए। 

राहुल सोनीपत में बरोदा विधानसभा क्षेत्र के गांव मदीना में सुबह करीब पौने 7 बजे किसानों के बीच पहुंचे।

राहुल गांधी के आने की खबर मिलते ही उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।

राहुल ने गांव की महिलाओं और लोगों से बातचीत की तो लोगों ने उन्हें अपने मुद्दे बताए। 


मदीना गांव में राहुल गांधी ने करीब 2 घंटे बिताए इसके बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। 

आपको याद होगा कि इससे पहले इसी तरह से राहुल गांधी ने शाम के समय अंबाला से चंडीगढ़  हाईवे पर ट्रक में बैठकर सफर किया था और ट्रक चालकों का दर्द जाना था। 

आपको ये भी बता दें कि, मोदी सरनेम को लेकर गुजरात हाईकोर्ट ने उनके याचिका खारिज कर दी है जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट जाने का मन बना लिया है।