FIR दर्ज : प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को जान की धमकी, कहा- एक करोड़ रुपये नहीं दिए तो उड़ा देंगे बम से 

प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को जान की धमकी, कहा- एक करोड़ रुपये नहीं दिए तो उड़ा देंगे बम से 
Aniruddhacharya
Ad

Highlights

देश के जाने-माने कथावचक अनिरुद्धाचार्य को इस धमकी भरे पत्र में कहा गया है कि ‘हम तुम्हारा आश्रम उड़ाने के लिए वृंदावन पहुंच गए हैं। अगर एक सप्ताह के अंदर एक करोड़ रुपये नहीं दिए तो आश्रम को उड़ा देंगे।

मथुरा | इन दिनों देश में संत-महंत, कथावचक कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में बने हुए हैं। कुछ अपने बयानों को लेकर तो कुछ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर।

अब देश के प्रख्यात कथावाचक अनिरुद्धाचार्य मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं।

हालांकि अनिरुद्धाचार्य के सुर्खियों में आने का कारण उन्हें जान से मारने की धमकी मिलना है।

इस तरह की खबरों के बाद तो लगता है कि, देश में अब सांधु-संत, संन्यासी, महंत और कथावाचक भी सुरक्षित नहीं हैं।

दरअसल, मथुरा कोतवाली क्षेत्र की संत कॉलोनी स्तिथ गौरी गोपाल धाम के प्रख्यात कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को एक धमकी भरा पत्र मिला है। 

इस पत्र में उन्हें धमकी मिली है कि, अगर उन्होंने एक करोड़ की रंगदारी नहीं दी तो वे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

जिसके बाद उनकी ओर से संबंध में वृंदावन कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। 

इस संबंध में आश्रम के कर्मचार रोहित तिवारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

इसी के साथ  ये भी बताया है कि इससे पहले भी कई बार फोन पर उन्हें धमकी मिली हैं, लेकिन इस पत्र से उन्हें जान का खतरा बन गया है।

आश्रम उड़ाने पहुंच गए हैं वृंदावन

देश के जाने-माने कथावचक अनिरुद्धाचार्य को इस धमकी भरे पत्र में कहा गया है कि ‘हम तुम्हारा आश्रम उड़ाने के लिए वृंदावन पहुंच गए हैं।

अगर एक सप्ताह के अंदर एक करोड़ रुपये नहीं दिए तो आश्रम को उड़ा देंगे।

पत्र में लिखा गया है कि हमारे हथियारों से लैस आदमी आप पर नजर रख रहे हैं।  तुम कहां जाते हो, तुम्हारे बच्चे कहां पढ़ते हैं हमें सब जानकारी है। हम लोग तुम्हें बर्बाद करने और तुम्हारे आश्रम को बम से उड़ाने के लिए वृंदावन आए हैं। 

आपके बारे में हमें सब कुछ पता है, इसलिए जब आपके पास पैसे तैयार हो तो पंडाल पर जहां राधे लिखा है, वहां कृष्ण लिख देना।

आगे की जानकारी अगले पत्र में मिल जाएगी। हम नहीं चाहते कि आश्रम में कई लोगों की मौत हो। अनिरुद्धाचार्य महाराज इस समय इंदौर में हैं और वहां उनकी कथा चल रही है। 

खुद को बताया महाराष्ट्र का निवासी

कथावचक अनिरुद्धाचार्य को धमकी देने वाले आरोपी की हिम्मत तो देखिए उसने ने केवल धमकी दी है बल्कि पत्र में अपना नाम संजय पटेल बताते हुए खुद को मंडी पनवेल महाराष्ट्र का निवासी बताया है।

अनिरुद्धाचार्य महाराज की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब धमकी देने वाले की तफ्तीश में जुट गई है।

Must Read: कोर्ट का सुप्रीम फैसला, अब समलैंगिक शादी कर सकेंगे या नहीं, जानें क्या कहा कोर्ट ने

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :