Highlights
तेल कंपनियों ने 1 अप्रैल यानि आज से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए की कटौती की है, लेकिन गृहणियों को खाना पकाने वाले गैस सिलेंडर में कोई राहत नहीं दी है। वहीं दूसरी ओर अब लोगों को दूध पचाना भी भारी पड़ने वाला है।
जयपुर | महंगाई की मार झेल रही आम जनता को 1 अप्रैल से महंगाई ने फिर से कई झटके दिए हैं।
भले ही 1 अप्रैल से गैस सिलेंडर के दामों में कमी की गई है, लेकिन दूसरी कई और चीजों के दामों में इजाफा हो गया है।
तेल कंपनियों ने 1 अप्रैल यानि आज से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए की कटौती की है, लेकिन गृहणियों को खाना पकाने वाले गैस सिलेंडर में कोई राहत नहीं दी है।
घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस बदलाव के साथ राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2028 रुपये हो गई है।
ऐसे में आम जनता को इससे ज्यादा फर्क पड़ने वाला नहीं है उन्हें तो महंगाई की मार को झेलना ही होगा।
वहीं दूसरी ओर अब लोगों को दूध पचाना भी भारी पड़ने वाला है।
दूध की लगातार बढ़ती कीमतों ने एक बार फिर से आम लोगों को झटका दिया है।
अमूल ने एक बार फिर से अपने ग्राहकों को झटका देते हुए दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।
अमूल ने गुजरात में दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। ये नई दरें आज से लागू हो गई हैं।
इसके अलावा आज से जनता को और भी महंगाई के झटके झेलने पड़ेंगे।
1 अप्रैल 2023 से यूपीआई से लेन-देन भी महंगा हो सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने यूपीआई से मर्चेंट ट्रांजैक्शंस पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स फीस लागू करने को कहा है।
आज से देश में राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में भी इजाफा हो गया है। एनएचएआई ने टोल की दरों में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है।
देश में आज से कई मोटर कंपनियां टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, मर्सिडीज.बेंज, बीएमडब्ल्यू, टोयोटा, ऑडी जैसी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा कर रही है।