सत्येंद्र जैन को अंतरिम जमानत: तीन शर्तों पर 42 दिन के लिए बाहर आएंगे ’आप’ नेता

तीन शर्तों पर 42 दिन के लिए बाहर आएंगे ’आप’ नेता
Satyendar Jain
Ad

Highlights

सत्येंद्र जैन को आखिरकार अंतरिम जमानत मिल गई है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 42 दिन के लिए जमानत दे दी है। ऐसे में वे 360 दिन तिहाड़ जेल में बिताने के बाद अब बाहर का नजारा देख सकेंगे।

नई दिल्ली  | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को आखिरकार अंतरिम जमानत मिल गई है।

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 6 हफ्ते की यानि 42 दिन के लिए जमानत दे दी है। ऐसे में वे 360 दिन तिहाड़ जेल में बिताने के बाद अब बाहर का नजारा देख सकेंगे।

बता दें कि सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था।

इसके बाद से ही वे सुप्रीम कोर्ट में अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए जमानत की मांग कर रहे थे।

तीन शर्तों पर मिली जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य को देखते हुए उनकी जमानत की मांग को स्वीकार कर लिया है, लेकिन उन्हें तीन शर्तों पर जमानत दी गई है।

- सत्येंद्र जैन जमानत के दौरान किसी भी गवाह, कार्यकर्ता आदि से मुलाकात नहीं कर सकेंगे।

- जमानत अवधि में वे बिना अनुमति के दिल्ली से बाहर नहीं जा सकेंगे।

- इस दौरान सत्येंद्र जैन मीडिया से भी दूर रहेंगे।

रास नहीं आ रही थी तिहाड़ की आवोहवा 

गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन लगातार कोर्ट से जमानत की मांग कर रहे हैं। 

उन्हें तिहाड़ जेल की आवोहवा बिल्कुल भी रास नहीं आ रही है। उनके वकील का कहना है कि, उनका 35 किलों वजन भी कम हो गया है और वे कंकाल की भांति दिखने लगे हैं।

गुरुवार को वे तिहाड़ जेल की बाथरूम में चक्कर आने के बाद गिर गए थे, जिससे उन्हें चोट भी लगी थी। ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

सत्येंद्र जैन एक हफ्ते में दो बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। 

जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

क्या अवसाद में है सत्येंद्र जैन ?

आपको बता दें कि, ये दूसरा मौका है जब सत्येंद्र जैन को हफ्ते में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पिछले दिनों ही इससे पहले भी सत्येंद्र जैन की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

ऐसे में जेल प्रशासन ने कहा था कि अगर सत्येंद्र जैन अवसाद से पीड़ित पाए जाते हैं, तो हम नियमानुसार आवश्यक इलाज की व्यवस्था करेंगे। 

जैन ने जेल क्लिनिक में एक मनोवैज्ञानिक से परामर्श किया। जिसने उन्हें लोगों के आसपास रहने और सामाजिक रूप से लोगों से बातचीत करने का सुझाव दिया था। 

गौरतलब है कि धन शोधन के एक मामले में सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया था।

सीएम केजरीवाल ने कसा था तंज

सत्येंद्र जैन की बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली सीएम और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र पर तंज कसते हुए कहा थाी कि, जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है। 

उस तानाशाह की एक ही सोच है - सबको ख़त्म कर देने की, वो सिर्फ़ “मैं” में ही जीता है। वो सिर्फ़ खुद को ही देखना चाहता है। 

भगवान सब देख रहे हैं, वो सबके साथ न्याय करेंगे। 

ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें।

Must Read: क्यों मनाया जाता है विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस, किसने की इसकी शुरुआत और क्या हैं उपभोक्ताओं के अधिकार? पढ़ें

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :