ज्ञान और अनुभव का देंगी परिचय: केबीसी में धमाल मचाएंगी राजस्थान की ’धाकड़ क्षत्राणियां’ !

23 से 27 अक्टूबर तक होने वाले इस फेमिली शो में चूरू जिले के ताल छापर की तीन बेटियां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।  एक ही परिवार की इन बेटियों के नाम हैं- श्रीमती तेज कंवर, श्रीमती गरिमा शेखावत और अंजलि राठौड़। 

Rajasthan Three Daughters In KBC

सोनी टीवी के चर्चित शो ’कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने इस बार राजस्थान की ’धाकड़ क्षत्राणियां’ अपने ज्ञान और अनुभव का परिचय देंगी। 

23 से 27 अक्टूबर तक होने वाले इस फेमिली शो में चूरू जिले के ताल छापर की तीन बेटियां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।  

एक ही परिवार की इन बेटियों के नाम हैं- श्रीमती तेज कंवर, श्रीमती गरिमा शेखावत और अंजलि राठौड़। 

तेज कंवर और अंजलि राठौड़ ताल छापर की बेटियां हैं तो गरिमा शेखावत इसी परिवार की दोहित्री। 

केबीसी फेमिली वीक स्पेशियल में धाकड़ क्षत्राणियां टीम की इन तीनों सदस्यों में श्रीमती तेज कँवर राठौड़ इवेंट प्लानर हैं जबकि गरिमा शेखावत यू ट्यूबर और अंजलि कँवर स्टूडेंट। 

लादू सिंह राठौड़ और रुक्मिणी देवी की सुपुत्री तेज कंवर चूरू के ताल छापर की बेटी और सीकर के सिंहासन की बहु हैं।  

उनके पति कुंज बिहारी सिंह शेखावत सहायक लेखा अधिकारी के बतौर राजस्थान सरकार में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

इसी टीम की अहम सदस्य गरिमा शेखावत तेज कँवर की भांजी और आकोदिया (जैतारण) के चर्चित व्यवसायी पृथ्वीराज सिंह की पत्नी हैं। 

सीकर जिले के तिलोकी बड़ी के रघुवीर सिंह शेखावत और निर्मला राठौड़ की पुत्री गरिमा हॉकी की खिलाडी हैं। 

आर्मी स्कूल में पढाई के दौरान ’एसजीएफआई’ हॉकी टूर्नामेंट में बतौर गोल कीपर दो बार स्वर्ण पदक हासिल करने वाली गरिमा ने हॉकी खिलाड़ी के तौर पर नेशनल राष्ट्रीय हॉकी खेलों में रजत और कांस्य पदक हासिल किए। 

गरिमा ने शाहरुख खान अभिनीत चक दे इण्डिया फिल्म की टीम के सामने एक प्रदर्शन मैच में गोल कीपर की भूमिका निभाई थी। गरिमा के बनाये वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचाते रहे हैं। 

इसी टीम की सदस्य अंजलि कँवर तेज कंवर की भतीजी और ताल छापर निवासी नवरत्न सिंह राठौड़ और सायर कंवर की बेटी है। 

अंजलि अभी स्टूडेंट हैं और अपनी बुआ और बहिन की तरह अपनी प्रतिभा का ’केबीसी’ की हॉट शीट पर प्रदर्शन करेंगी।

कौन बनेगा करोड़पति में कुल 25 लाख रुपये की रकम जीतने में कामयाब रही ताल छापर की इन बेटियों में से एक तेज कंवर 2007 और 2022 में भी कौन बनेगा करोड़पति के लिए चयनित हुई, लेकिन हॉट शीट तक पहली बार अपने परिवार के साथ पहुंची हैं। 

2022 में ’इंडो इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित तेज कंवर को इससे पहले 2021 में नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया था।