BJP नेता कृपाल जघीना हत्याकांड का बदला: 14 का बदला 15 गोलियों से, रोडवेज बस में उड़ा दी लाल मिर्च और आरोपी को उतारा मौत के घाट

14 का बदला 15 गोलियों से, रोडवेज बस में उड़ा दी लाल मिर्च और आरोपी को उतारा मौत के घाट
Ad

Highlights

कुलदीप और उसके साथी विजयपाल पर उस समय हमला किया गया जब उन्हें जयपुर से भरतपुर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। कार सवार बदमाशों की संख्या करीब 7 से 8 बताई जा रही है।

भरतपुर | राजस्थान के भरतपुर में हुई गैंगवार ने सभी को हिलाकर रख दिया है। इस वारदात को पूरे तरीके से फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया। 

भाजपा नेता कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना की कोई इस तरह से हत्या कर देगा ये तो पुलिस ने भी नहीं सोचा था।

पुलिस की कस्टडी में ही बदमाश मात्र 5 मिनट में कुलदीप जघीना को गोलियों से भूनकर मौत की नींद सुला गए और पुलिस आंख मसलती रह गई।

भरतपुर के आमोली टोल प्लाजा पर बुधवार दोपहर करीब 12ः15 बजे भाजपा नेता कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना और उसका दूसरा साथी विजयपाल आम लोगों की तहर 55 सवारियों से भरी रोडवेज बस में पेशी के लिए ले जाए जा रहे थे।

तभी फिल्मी स्टाइल में टोल प्लाजा पर बस के आगे एक कार आकर रोकी गई। उसमें से निकले बंदूकधारियों ने बस में चढ़कर पहले पुलिस और सवारियों पर लाल मिर्च उड़ाई और आरोपी कुलदीप के 15 गोलियां उतार कर फरार हो गए।

बस में आरोपियों को लेकर आई पुलिस और सवारियां केवल आंख मसलते रह गए।

कुलदीप और उसके साथी विजयपाल पर उस समय हमला किया गया जब उन्हें जयपुर से भरतपुर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था।

कार सवार बदमाशों की संख्या करीब 7 से 8 बताई जा रही है।

14 गोलियों का बदला 15 गोलियां दाग कर लिया

अभी तक की जांच में सामने आया कि बदमाशों ने भाजपा नेता कृपाल जघीना हत्याकांड का बदला लिया है। 

कृपाल जघीना पर बदमाशों ने 14 राउंड फायर किए थे। कृपाल के राइट साइड से तीन गोलियां गले, छाती और पेट में लगी थी।

जिसके बाद बुधवार को बदमाशों ने कुलदीप पर 15 राउंड फायर किए जिससे वह उसी जगह धराशायी हो गया।

कुलदीप के साथ दूसरे आरोपी विजयपाल के भी हाथ में गोली लगी है। उसका भी भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में इलाज जारी है।

4 आरोपियों को भरतपुर पुलिस ने लिया हिरासत में 

हालांकि, पुलिस ने भी तत्परता दिखाई और चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

कुलदीप हत्याकांड के 4 आरोपियों को भरतपुर पुलिस ने हिरासत में लिया। इनमें से दो के पैर में गोली लग गई। इस पर उन्हें रूदावल हॉस्पिटल ले जाया गया।

गोलीबारी में यात्री भी घायल

बस में हुई इस गोलीबारी में एक यात्री भी घायल हो गया है। जिसका आरबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

रूपबास निवासी 30 साल के मनोज कुमार भी बस में सफर कर रहे थे और पुलिसकर्मियों के पास बैठे थे। उन्होंने फायरिंग के दौरान बचने की कोशिश की, लेकिन एक गोली उनके पीठ के नीचे हिस्से में जा लगी। 

इसके अलावा 70 साल की महिला रामपति भी इस वारदात में घायल हो गई हैं।

भाजपा नेता कृपाल जघीना की हत्या का बदला

ये बात सामने आ रही है कि भरतपुर में हुआ हत्या कांड 4 सितंबर 2022 को हुई भाजपा नेता कृपाल जघीना की हत्या का बदला है। 

भाजपा नेता कृपाल जघीना की हत्या जमीनी विवाद के चलते हुई थी।

बाइक और कारों में आए बदमाशों ने जघीना गेट पर कृपाल की कार को रोक कर उन्हें घेरा और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी।

जब उन्हें गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

Must Read: दिवाली की साफ-सफाई में लगे परिवार पर काल बनकर दौड़ा करंट, एक-एक कर चार सदस्यों की मौत

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :