नागौर की बेटी नौसेना में सब लेफ्टिनेंट: रक्षिता राठौड़ तकनीकी अधिकारी बनने वाली राजस्थान की पहली लड़की

राजस्थान के नागौर जिले की एक ऐसी ही बेटी ने प्रदेश का नाम गौरान्वित किया है।  नागौर के परबतसर के खानपुर गांव की रक्षिता राठौड़ भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनी हैं।

Rakshita Rathore

नागौर | भारतीय सेना में राजस्थान के जवानों की बहादुरी के किस्से अक्सर मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं, लेकिन राजस्थान की बेटियां भी अपनी बहादुरी दिखाने में किसी से पीछे नहीं रही हैं।

राजस्थान के नागौर जिले की एक ऐसी ही बेटी ने प्रदेश का नाम गौरान्वित किया है। 

नागौर के परबतसर के खानपुर गांव की रक्षिता राठौड़ भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनी हैं।

रक्षिता पूरे राजस्थान से अकेली ऐसी छात्रा है, जिसका चयन इसी साल भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है।

राजस्थान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वुमेन (आरसीईडब्ल्यू) बी टेक बैच 2022, कंप्यूटर साइंस की छात्रा रक्षिता राठौड़ को भारतीय नौसेना में सेवा करने का अवसर मिलने के बाद से उन्हें बधाईयों का दौर शुरू हो गया है।

भारतीय नौसेना में तकनीकी अधिकारियों (आईटी) का यह पहला महिला बैच है।

ऐसे में 20 साल की रक्षिता राठौड़ राजस्थान की पहली लड़की हैं जिन्हें भारतीय नौसेना में तकनीकी अधिकारी बनने का मौका मिला है।

आईएनएस वलसुरा नौसेना एकेडमी जामनगर में हुई पासिंग आउट परेड के बाद रक्षिता को सब लेफ्टिनेंट बनाया गया है। 

रक्षिता राठौड़ को उनकी इस कामयाबी पर आरसीईडब्ल्य महाविद्यालय के निदेशक डॉ. श्रद्धा आर्य ने बधाई दी है। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि देश सेवा का अवसर मिलना अत्यंत गौरव की बात है, जिससे आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।