जेईई 2023 सक्सेस स्टूडेंट: रेगुलर हार्डवर्क है सफलता का मंत्र : कौशल विजयवर्गीय 

रेगुलर हार्डवर्क है सफलता का मंत्र : कौशल विजयवर्गीय 
कौशल विजयवर्गीय 
Ad

Highlights

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के परिणाम 
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षा है जेईई—मेन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किया गया है परिणाम 
परिणामों में कोटा के प्रसिद्ध एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की

कोटा | इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 जो कि देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षा है के जनवरी सेशन का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी कर दिया गया। परिणामों में कोटा के प्रसिद्ध एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। 

संस्था के चेयरमैन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि अभी तक देखे गए परिणामों के अनुसार एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है।

Must Read : एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट्स को ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल

इनमें कौशल विजयवर्गीय, देशांक प्रताप सिंह, हर्षुल संजय भाई, सोहम दास, दिव्यांश हेमेन्द्र शिंदे एवं कृष गुप्ता विद्यार्थी शामिल हैं। हमने बात की है स्टूडेंट कौशल विजयवर्गीय से। वे क्या बता रहे हैं सफलता का मंत्र

  • संस्थान - एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट
  • जेईई-मेन स्कोर - 100 पर्सेन्टाइल
  • पिताः किरण कुमार विजयवर्गीय (ब्रांच मैनेजर, पीएनबी)
  • मांः मधुबाला विजयवर्गीय
  • जन्मतिथि : 18 नवंबर 2005

एलन क्लासरूम स्टूडेंट कौशल विजयवर्गीय ने जेईई मेन जनवरी सेशन में 100 परसेन्टाइल स्कोर किए हैं। कौशल पिछले तीन साल से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का क्लासरूम स्टूडेंट है।

कौशल ने बताया कि मेरे बड़े भैया अंशुल आईआईटीयन हैं, उनको देखकर ही मैं मोटिवेट हुआ और जेईई की तैयारी के लिए एलन में एडमिशन लिया। एलन में फैकल्टीज एक्सपीरियंस्ड होने के साथ ही आपको हमेशा पिछली बार से ज्यादा बेस्ट करने के लिए मोटिवेट करते हैं।

एलन इंस्टीट्यूट ने रचा एक और कीर्तिमान: एलन कोचिंग ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में धमाकेदार एंट्री ली, एक शहर, एक संस्थान में सर्वाधिक 1 लाख 27 हजार 764 क्लासरूम स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड

टीचिंग मैथेडोलॉजी इतनी अच्छी है कि टॉपिक अच्छे से समझ आ जाता है। एलन में पढ़ाई के लिए बेस्ट एनवायरमेंट है। कौशल ने बताया कि मै रोज क्लास के बाद जो भी होमवर्क मिलता था, उसको गंभीरता से पूरा करता था।

होमवर्क से प्रेक्टिस होने के साथ-साथ डाउट्स भी सामने आते हैं। आप जितने ज्यादा डाउट्स क्लीयर करेंगे, उतनी ही टॉपिक पर आपकी पकड़ मजबूत होगी। 
मैं रोजाना 10-12 घंटे स्टडी करता हूं।

इससे पहले 10वीं कक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए थे, जबकि केवीपीवाय एसए स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक 16 हासिल की थी। 2022 में फिजिक्स, कैमिस्ट्री व एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड की फर्स्ट स्टेज क्लीयर कर चुका हूं। वर्ष 2021 में फिजिक्स एवं 2020 में मैथ्स ओलंपियाड की फर्स्ट स्टेज क्लीयर कर चुका हूं।

हम वैसे तो एमपी के निवासी हैं लेकिन, पापा की बैंक जॉब के चलते शहर बदलते रहते हैं। परिवार मध्यप्रदेश के राजगढ़ ब्यावरा से है। फिलहाल अहमदाबाद में हूं। बड़े भैया आईआईटी कानपुर इलेकिट्रकल ब्रांच में बीटेक करने के बाद अभी आईआईटी दिल्ली से एमटेक कर रहे हैं।

Must Read: बेबाक अंदाज़ और निष्पक्ष पत्रकारिता के धनी मुकेश राजपूत डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित 

पढें सफलता की कहानी खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :