निर्मल चौधरी फिर चर्चा में : ट्रैफिक हवलदार ने यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष को समझा दिए ट्रैफिक के नियम

राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी इन दिनों किसी न किसी बहाने से चर्चा में है. चर्चा भी ऐसी की सोशल मीडिया पर उनका वायरल वीडियो ग़दर काट देता है. महारानी कॉलेज में हुए थप्पड़ कांड के बाद आज सुबह ही एक और दूसरा कांड कर हो गया है और निर्मल चौधरी फिर से भयंकर वाले वायरल हो आगे है.

nirmal choudhary

राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी इन दिनों किसी न किसी बहाने से चर्चा में हैं. चर्चा भी ऐसी कि सोशल मीडिया पर उनका वायरल वीडियो ग़दर काट देता है.

महारानी कॉलेज में हुए थप्पड़ कांड के बाद आज सुबह ही एक और दूसरा मामला  हो गया है और निर्मल चौधरी फिर से वायरल हो गए है. 

आज ये गड़बड़झाला कर दिया अध्यक्ष ने 

ताजा वायरल वीडियो में अध्यक्ष निर्मल चौधरी यातायात पुलिस के साथ नजर आ रहे है. साथ ही सफ़ेद कलर की गाड़ी खड़ी है. सफ़ेद गाड़ी के आगे एक लाल कलर की प्लेट लगी नजर आ रही है और उस पर लिखा है.
'अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय '

 लेकिन अध्यक्ष जी की गाडी पर नंबर प्लेट कही नजर नहीं आ रही. 

हवलदार को बात खटक गई 

बिना नंबर प्लेट की गाडी लेकर घूम रहे अध्यक्ष जी का स्वैग एक ट्रैफिक हवलदार को खटक गया और उस हवलदार ने अध्यक्ष जी की गाड़ी को रुकवा लिया. जब हवलदार ने चालान काटने को कहा तो अध्यक्ष जी थोड़ा बिखर गए और ट्रैफिक हवलदार के मुताबिक गाली गलौच पर उतारू हो गए.

वीडियो में ट्रैफिक हवलदार निर्मल चौधरी से गाली गलौच ना करने की नसीहत भी देता है लेकिन अध्यक्ष जी का स्वैग कम नहीं होता. 

और फिर कट गया 

अध्यक्ष जी की ट्रैफिक हवलदार से गर्मागम बहस के बाद माहौल भी थोड़ा गर्म हो जाता है लेकिन वहां मौजूद एक पुलिस कांस्टेबल मामले को थोड़ा हल्का करने की कोशिश करता है. अध्यक्ष जी चालान से बचने के लिए थोड़ा रौब भी झाडते है लेकिन ट्रैफिक हवलदार के बात ऐसी खटक गई की वह अध्यक्ष जी का चालान काट देता है. 

देखे वीडियो... 

अभी थप्पड़ कांड की चर्चा बंद भी नहीं हुई कि तुरंत बाद चालान कांड 

महारानी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में हुआ विवाद भी अभी तक लगातार चर्चा में है.

हुआ यूं था कि बीते 23 जनवरी को अध्यक्ष जी यानि कि निर्मल चौधरी महारानी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे.

जब अध्यक्ष मंच पर चढ़े तो पीछे से यूनिवर्सिटी के महासचिव अरविन्द जाजड़ा ने अध्यक्ष निर्मल चौधरी के एक थप्पड़ टिका दिया और वो वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि पूरे राजस्थान में जमकर बवाल हो गया जो अभी तक नहीं थमा है.